दोस्तों, आज के ज़माने में विडियो बनाने के लिए 2 से 3 दिन पहले की तरह नहीं लगते है, अभी ऐआई का राज है। ऐआई से वही कम सर्फ 1 से 2 घंटे में हो जा रहा है।
इसीलिए आज मै आपको बताऊगा की मोबाइल से Ai Video कैसे बनाये और आपके लिए Ai Video बनने के लिए सबसे बढ़िया app कौन सा है?
मै ऐसा तरीका बताऊंगा की जिसमे आप अपनी मरजी के template और Character Select कर सकते है।
आज ही Ai Video बनाकर यूट्यूब पर डालकर बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे हैं कि आपके लिए यह सही है मैं यह भी बताऊंगा।
तो चलिए बिना देर किये जल्दी से जन लेते है की Mobile Se Ai Video Kaise Generate Kare.
Free Ai Video बनाने से पहले क्या करना होगा?
दोस्तों, Free Ai Video बनाने से पहले आपको यह idea होना चाहिए की आप किस topic पर Ai से विडियो बनवाना चाहते है। आपको एक best script विडियो का ChatGPT के मदद से लिखना होगा।
जिससे की आप उस script को audio में convert कर सके। एक बार script, audio में convert हो जाए, उसके बाद तो सारा काम Ai Video Generator कर देगा।
लेकिन अब सवाल यह आता है की mobile से Ai video बनाने की लिए सबसे बढ़िया app कौन सा है। ऐसा इसीलिए की जब Ai Video Generator best होगा तभी उसमे good quality template दिखने की मिलेगा।
AI Video Banane Wala App कौन सा है?
मोबाइल से Ai Video बनाने के लिए आप Synthesys, Pictory, Synthesia, और Heygen है। इसके अलावा और भी बहुत सारे App है लेकिन उसमे से ऊपर 4 Ai Video बनाने के लिए सबसे बढ़िया है।
इन्ही में से एक Pictory को लेकर मोबाइल से AI Video बनाने का process step by step जानेगे। जरुरी नहीं है की आप pictory app को ही लेकर Ai video बनाए।
आप Ai Generator other app का भी use कर सकते है। process सबका एक ही रहता है।
यह भी पढ़े : 10 Best Ai Art Generators Website कौन सी है?
Mobile Se Ai Video Kaise Banaye 2024 – सबसे आसान तरीका
जैसा की मैने ऊपर पहले ही बताया है की मोबाइल से Ai Video बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने topic पर script लिखवाना पड़ता है, तो हम script लिखवाने के लिए ChatGPT मदद लेगें।
मोबाइल से Ai Video बनाने के लिए नीचे step by step process बताया गया है। सिर्फ आपको follow करना है।
- ChatGPT Open करे
- अपने Topic पर Script लिखे
- Elevenlabs Website पर जांए
- Ai Video Website पर जांए
- Voice Upload करे
- Video Generate करे
- Video Save करे
Step 1: ChatGPT Open करे
दोस्तों, सबसे पहले आपको अपने topic पर script लिखना होगा, जिससे की बाद में उसे आप आसानी के साथ audio में convert कर सके।
1 minute में अपने topic पर script लिखने के लिए आप ChatGPT की मदद ले सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको Google पर ChatGPT लिखकर search करना होगा। उसके बाद सबसे पहली website को open करे।
Step 2: अपने Topic पर Script लिखे
ChatGPT Open कर लेने के बाद नीचे एप्प देखेगे की Search में Send a message लिखा होगा, उसमे सिर्फ आपको जिस topic पर script लिखवाना है उसे topic को लिखे। अपने टॉपिक को लिखने के बाद Enter Press करे।
1 minute के अन्दर आपके टॉपिक पर ChatGPT Script लिखकर दे देगा। आप अपने topic का script copy करके notes में उसे paste कर देना है।
उसके बाद आपने script में कुछ add करना चाहते हो तो यहाँ पर add कर लो। उसके बाद script को copy कर ले ।
Step 3: Elevenlabs Website पर जांए
दोस्तों, अब आपको Elevenlabs Website पर जाना है वहां पर जाकर आप अपने हिसाब से Settings को कस्टमाइज कर ले। इसमें आप voice settings को clear और अलग-अलग voice type को सेलेक्ट कर सकते हैं।
नीचे आप देखेंगे कि जो आपने script copy किया था नीचे वह script को paste कर दें। Script paste करने के बाद नीचे Generate पर क्लिक करें।
Voice generate कर लेने के बाद आप चाहे तो उसे save भी कर सकते हैं। आपने नीचे Save का साइन देख रहे होंगे, simple से आप उस पर क्लिक कर दें, आपका script, voice में Save हो जाएगा।
Step 4: Ai Video Website पर जांए
दोस्तों, अब आपके पास voice है, अब इसे वीडियो में कन्वर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको studio.d.id वेबसाइट पर जाना होगा, वेबसाइट पर जाने के बाद Create Video पर क्लिक करें।
Step 5: Voice Upload करे
दोस्तों, अब आपको voice upload करना है जो आपने save किया था। voice upload करने से पहले आप अपने द्वारा किसी charter select करे।
उसके बाद साइड में 3 dot का icon देख रहा होगा उस पर क्लिक करके Desktop Site पर क्लिक कर दें, क्योंकि यह वेबसाइटों की पूरी तरह से मोबाइल के लिए नहीं है।
वहीं पर नीचे upload your own voice लिख रहा होगा, जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं, आपके file का ऑप्शन आएगा voice upload कर दें।
Step 6: Video Generate करे
दोस्तों, अब आपको video generate करना है जैसे ही आप voice upload करते हैं ऊपर Generate Video का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद फिर से Generate पर क्लिक करें, आपका video generate हो जाएगा लेकिन इसको आपको save करना होगा।
Step 7: Video Save करे
दोस्तों, अब आपको वीडियो को Save करना है, video save करने के लिए सबसे पहले आपको 3 dot पर क्लिक करके video save कर ले।
यह वीडियो अपने gallery में Save हो जाएगा, वीडियो सेव होने के बाद आप गैलरी में जाकर इसे देख सकते हैं और आप अपनी YouTube channel पर इसे अपलोड करके subscribe और like बढ़ाकर एक अच्छा income कामा सकते हैं।
दोस्तों, अब आपने अच्छी तरह से जान लिया है कि Mobile Se Ai Video Kaise Banaye हमने देखा कि यह बनाना कितना आसान है।
यह भी पढ़े : Ai Avatar Photo Kaise Banaye
AI Video बनाते समय कुछ Tips
दोस्तों, जब आप YouTube या Other social media platforms post करने के लिए AI Video बनाते हैं तो आपको कुछ नीचे दिए गए टिप्स को याद रखना होगा।
Tip 1: Story पर ध्यान दें
दोस्तों, आपको AI Video बनाकर YouTube पर डालना है तो आपका AI Video एक बहुत अच्छा होना चाहिए मतलब कि आपके Story में एक अलग ही बात होनी चाहिए।
जिससे कि जो अब आप Video डाले तो उससे Audience Attract हो और आपके वीडियो पर like और Subscribe कर दें।
यदि आपका Story अच्छा नहीं रहेगा तो आप YouTube या किसी भी Platforms से Income भी नहीं बना पाएंगे।
Tip 2: AI के साथ Experiment करे
दोस्तों, यदि आप सोच रहे हैं कि यह Ai Video आप एक बार में अच्छा बना लेंगे तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि आपको Ai Styles के साथ Experiment करते रहना है आपको Voice Quality और कैरेक्टर चेंज करके देखते रहना है।
क्या मोबाइल से Ai वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं?
दोस्तों, आप बहुत ही आसानी के साथ मोबाइल से जो ऊपर step follow करके वीडियो बनाया है। उसे youtube पर upload कर सकते हैं और इससे लाइक और सब्सक्राइब भी बहुत तेजी से बढ़ते हैं।
मैंने कुछ ऐसे लोगों को देखा है जो सिर्फ Ai video बनाकर वह बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे हैं, लेकिन मैं आपको एक बात बता देना चाहता हूं कि सिर्फ आप यह Ai Generate Video YouTube पर डालकर यूट्यूब मोनेटाइज नहीं कर सकते हैं और यदि यूट्यूब मोनेटाइज हो भी जाता है तो उसके लिए आपको बहुत ज्यादा समय देना पड़ेगा।
FAQs
क्या मोबाइल से AI Video बन सकता है?
जी हां, ज्यादातर AI Video Editing App Android और iOS Device दोनों के लिए अवेलेबल होते हैं।
क्या AI Video सिर्फ प्रोफेशनल वीडियोग्राफर के लिए है?
जी नहीं, AI Video Beginners से लेकर प्रोफेशनल वीडियो ग्राफर सभी यूजर्स के लिए है ।
क्या AI Technology से Video Artificial दिखने लगता है?
नहीं, AI Technologyसे आपका Video Artificialनहीं लगता है।
क्या AI Video Editing Apps को चलाने के लिए पैसा देना पड़ता है?
नहीं, आप AI Video Editing Appsको Free Version में भी चला सकते हैं। हालांकि यदि आपको इसका Advance Version चाहिए तो आपको इसके लिए प्रीमियम प्लान सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।
क्या आपने AI Video को Social Media Platforms पर शेयर कर सकते हैं?
जी हां, आप अपने AI Video को Social Media Platforms पर शेयर कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद का पूरा concept clear हो गया होगा कि Mobile Se Ai Video Kaise Banaye और मोबाइल से Ai Video बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना मूर्ख वाला काम है।
दोस्तों, ऐसे ही आपको Ai से संबंधित latest update जानना जाना है तो मुझे Comment Box में जरुर बताए। जिससे कि मैं Ai Apps से संबंधित हमेशा Article लिखता रहू।
इसके साथ ही आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं आपको जल्दी रिप्लाई दूंगा।
आपने जो इस वेबसाइट पर अपना कीमती समय दिया है, उसके लिए बहुत धन्यवाद !