Ai Se Youtube Thumbnail Kaise Banaye 2024

क्या आप जानते हैं कि आप Ai के मदद से YouTube Thumbnail Attractive और viewers से क्लिक पाने वाला 1 मिनट के अंदर बना सकते हैं। जरूरत यह जानना है कि Ai se youtube thumbnail kaise banaye.

मैं अपना खुद youtube thumbnail Ai से बनता हूं और Ai से बनाया हुआ youtube thumbnail में कुछ elements वहीं पर Add कर देता हूं जिससे की वह और Attractive देखने में लगने लगता है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि youtube thumbnail में सबसे खास बात यह होती है कि users, Thumbnail को देखकर क्लिक करने पर मजबूर हो जाए, शायद आप इतना अच्छा न सोच पाए जितना कि Ai सोच लेगा।

तो चलिए जान लेते हैं कि Ai se youtube thumbnail kaise banaye.

Ai Se Youtube Thumbnail Kaise Banaye 2024 – Step By Step

Ai Se Youtube Thumbnail Kaise Banaye

दोस्तों, youtube thumbnail बनाने के बहुत सारे वेबसाइट और youtube thumbnail बनाने वाला App मौजूद है जिनमें से मैं एक वेबसाइट को लेकर Youtube Thumbnail Step By Step Process नीचे बताया है।

  • AI Thumbnail Website Open करे
  • Generate a Thumbnail पर Click करे
  • Thumbnail Title Enter करे
  • YouTube Thumbnail Customize करे
  • YouTube Thumbnail Save करे

नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें।

Step 1: AI Thumbnail Website Open करे

दोस्तों, सबसे पहले हम AI YouTube Thumbnail Maker Website पर जाएंगे। मेरे ख्याल से जो सबसे बढ़िया वेबसाइट Thumbnail बनाने के लिए Thumbnail AI है।

Ai Se Youtube Thumbnail Kaise Banaye

इस पर बहुत सारी Templates और Tools मिल जाती हैं जिनकी मदद से आप अपनी YouTube Thumbnail को और Customize कर सकते हैं। तो बिना देर के सबसे पहले आप Thumbnail Ai Website को ओपन कर ले।

Step 2: Generate a Thumbnail पर Click करे

जैसे आप Thumbnail Ai Website पर आ जाते हैं जो आपके सामने इंटरफेस कुछ नीचे दिए गए image जैसा खुला होगा। इसमें आप Generate a Thumbnail पर क्लिक करें।

Ai Se Youtube Thumbnail Kaise Banaye

आगे की इंटरफ़ेस पर देखते हैं कि इससे साफ पता चलता है कि इसमें आप आसानी से Thumbnail YouTube, Facebook ले लिए बना सकते हैं।

Step 3: Thumbnail Title Enter करे

दोस्तों, आपका जो YouTube Channel है और आप जिस Video का YouTube Thumbnail बनाना चाहते हैं, उसका कुछ तो Title आपने सोचा होगा जो आपने टाइटल सोचा है वह title पहले वाले बॉक्स में इंटर कर दें।

उसके बाद नीचे Generate Thumbnail Ideas पर क्लिक कर दें।

Ai Se Youtube Thumbnail Kaise Banaye

उसके बाद थोड़े समय के लिए इंतजार करें, आपके सामने आपके दिए गए title पर AI Thumbnail Generator बना कर दे देगा।

Step 4: YouTube Thumbnail Customize करे

हो सकता है कि आपने जो टाइटल दिया हो उसके मुताबिक Result अच्छा ना आया हो लेकिन आप अपने YouTube Thumbnail को Customize भी कर सकते हैं।

ऊपर आप देखेंगे कि बहुत सारे Tools दिखेंगे जैसे कि आप Add Shapes पर क्लिक करके कोई Arrow दिखा सकते हैं Color Change कर सकते हैं और साइड में देखेंगे कि बहुत सारे templates है।

Ai Se Youtube Thumbnail Kaise Banaye

Templates भी आप यूज कर सकते हैं, इन सभी टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपने YouTube Thumbnail को और अच्छा बना सकते हैं जिससे कि आपका YouTube Thumbnail Attractive लगे।

Step 5: YouTube Thumbnail Save करे

दोस्तों, जब आप YouTube Thumbnail को अच्छी तरह से Customize कर लाएंगे तो आप अपने YouTube Thumbnail को ऊपर Right Corner में Save के ऑप्शन पर क्लिक करके से Saveकर सकते हैं।

हमने 1 मिनट के अंदर ही अपना YouTube Thumbnail बनाकर Save भी कर लिया।

यदि आप इस पर और ज्यादा समय देते है और अपनी और YouTube Thumbnail अधिक कस्टमाइज करते हैं तो आपका YouTube Thumbnail उतना ही बेहतर बनेगा।

यह भी पढ़े :

10 Best Ai Art Generators Website कौन सी है?

YouTube Thumbnail AI Generator Benefits in Hindi

दोस्तों, Ai Technology ने graphic design approach को एक नया मोड़ दे दिया है।

आप Ai Thumbnail Generator की मदद से बिना graphic design skills सीखे YouTube Thumbnail या किसी भी चीज का thumbnail बना सकते हैं।

Ai Thumbnail Design में Creativity होती है और यह बहुत कम समय लेता है। आप थोड़ा सा समय देकर अपने Ai Thumbnail Generator से दिया हुआ result को improve कर सकते हैं।

जो कि आपको Ai Tools में ही Customize का ऑप्शन मिल जाता है |

Ai Se YouTube Thumbnail Banane Wala App

Ai Se Youtube Thumbnail Kaise Banaye

दोस्तों, चलिए अब जान लेते हैं कि हमारे लिए YouTube Thumbnail बनाने वाला App कौन सा है? जिससे कि हम अपने YouTube Thumbnail को अच्छा बना।

मैंने अपने experience के अनुसार नीचे कुछ YouTube Thumbnail बनाने वाले Apps बताएं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

  • Thumbnail Marker
  • Fotor
  • YouCam Perfect
  • Pixlr
  • PhotoDirector
  • Promeo

दोस्तों, ऊपर दिए गए किसी भी Apps की सहायता से आप YouTube Thumbnail Create कर सकते हैं।

YouTube Thumbnail Se Video पर क्या असर पड़ता है?

दोस्तों, आपके YouTube Thumbnail अच्छा है या खराब, इससे भी यूजर्स डिसाइड होते हैं। कि आपके वीडियो पर कितना क्लिक आएगा | इसके अलावा और कुछ नीचे कारण दिए गए हैं।

  • एक अच्छा YouTube Thumbnail Viewers को Attract करता।
  • Attractive YouTube Thumbnail से आप के वीडियो पर क्लिक आने के chance बहुत ज्यादा होते हैं।
  • एक अच्छा YouTube Thumbnail आपके SEO को Boost करता है।
  • Attractive YouTube Thumbnail से क्लिक आने के कारण से आपके YouTube Watch Time Improve होती है।

दोस्तों, जैसे कि आपने ऊपर कुछ कारणों से देखा कि आपके YouTube Thumbnail से आपके वीडियो पर कितना असर पड़ता है तो प्रयास करें कि आपका YouTube Thumbnail देखने में बहुत एक Attractive हो।

Ai Generator Se YouTube Thumbnail Attractive Kaise Banaye

Ai Generator से YouTube Thumbnail Attractive बनाने के लिए आपको अपने niche में और खास करके उसे वीडियो के टाइटल हिसाब से Thumbnail में फोटो डालें और Heading कुछ अलग रखें जो unique हो, users आपके YouTube Thumbnail पर क्लिक करें।

इसके साथ ही आप Focus Heading को Dark Color से रखें और जो आपका focus heading नहीं है उसको light color में रखें, जिससे कि users को सबसे पहले आपके focus heading नजर जानी चाहिए।

इन कुछ बातों को ध्यान में रखना आप अपने YouTube Thumbnail को Attractive बना सकते हैं।

Ai YouTube Thumbnail Accha Nahi De Raha Hai, Kya Kare

दोस्तों, यदि आप जिस App या Website पर YouTube Thumbnail बना रहे हैं। वह YouTube Thumbnail अच्छा नहीं दे रहा है तो आप दूसरे Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसे कि मैंने ऊपर 6 Apps बताए है जिनकी मदद से आप YouTube Thumbnail बना सकते हैं।

इसके अलावा YouTube Thumbnail AI Generator एक बार मैं आपको सही से बनाकर नहीं दे पाएगा।

आपको अपना दिमाग लगाकर उसमें Tools की सहायता से कुछ Customize भी करना होगा, जैसे की Image Change करना, Font का Color Change करना आदि।

FAQs

क्या Free Ai Tools का इस्तेमाल करके YouTube Thumbnail बनाया जा सकता है?

जी हां, ऐसे बहुत सारे ऐप और वेबसाइट है जिनकी मदद से आप फ्री में YouTube Thumbnail बना सकते हैं उसके लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।

क्या YouTube Thumbnail बनाने के लिए ग्राफिक डिजाइन सीखना जरूरी है?

नहीं, आप एआई की मदद से YouTube Thumbnail बनाकर उसमें थोड़ा सा कस्टमाइज कर सकते हैं, इसके लिए आपको ग्राफिक डिजाइन सिखने की आवश्यकता नहीं है।

Ai की मदद से YouTube Thumbnail बनाने के बाद उसे सुधार सकते हैं?

जी हां, Ai की मदद से YouTube Thumbnail बनाने के बाद आप उसे सुधार सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों, जैसा कि आपने इस लेख में जाना की Ai se youtube thumbnail kaise banaye जिसको Solution इतना आसान था।

आप अपने अनुसार जितना हो सके Youtube Thumbnail को अच्छा बनाने की कोशिश करें क्योंकि users सबसे पहले Thumbnail को देखकर Attract होता है और क्लिक करता है।

इसके अलावा यदि आप किसी ऐसे App और Website के बारे में जानते हैं जो YouTube Thumbnail बनाने में मददगार साबित हो सकता है तो मुझे जरूर बताएं, मैं उसे जरूर चेकआउट करूंगा।

आपका बहुत ही धन्यवाद !