Ai Avatar Photo Kaise Banaye : दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि आप Ai Photo Generator से 1 मिनट के अंदर Ai Avatar Photo बना सकते हैं, खास बात यह है कि मैं जो तरीका बताऊंगा उसमें Watermark भी नहीं आएगा।
मैंने इस लेख में Ai Avatar Photo बनाने के लिए Ai Avatar Photo Generator की मदद लेंगे।
इसे मैंने 3 Ai Avatar Photo Generator बताया है, जिसकी मदद से आप सिर्फ One Click के अंदर अपना Ai Avatar Photo बना सकते हैं।
आपके आसानी के लिए मैंने उसमें से 1 Ai Avatar Photo Generator की मदद से फोटो Step By Step बनाकर भी दिखाया है।
तो चलिए बिना देर के जान लेते हैं Ai Avatar Photo Kaise Banaye.
Ai Avatar Photo बनाने Demand क्यों बढ़ रहा है?
दोस्तों, Ai Avatar Photo का Demand अभी बहुत ज्यादा चल रहा है, Ai Avatar Photo बनाकर लोग इंस्टाग्राम पर डाल रहे हैं, जिनके लिए वे लोग ₹300 से ₹500 तक भी दे रहे हैं ।
लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा कि आपको एक पैसे भी नहीं देने हैं।
ऐसा नहीं है कि जो लोग पैसा दे रहे हैं उनका Ai Avatar Photo बहुत अच्छा बन रहा है बात यहां है कि उन लोगों को यह पता नहीं है कि आई Free Ai Avatar Photo कैसे बनाया जा सकता है?
तो चलिए आगे जल्दी से जान लेते हैं कि Ai Avatar Photo बनाने के लिए सबसे बढ़िया App कौन सा है?
Ai Avatar Photo बनाने के लिए सबसे बढ़िया App कौन सा है?
Ai Avatar Photo बनाने के लिए आप Remini App, Lensa App, Discord App और Magic Avatar जैसे App का इस्तेमाल कर सकते हैं, इनकी मदद से आप Ai Avatar बनाने के साथ उस फोटो की Quality और Pixel भी बढ़ा सकते हैं।
मैंने जो ऊपर 4 App को बताया है उनमें से आप किसी भी ऐप की मदद से अपना Ai Avatar Photo Free Generate कर सकते हैं।
हालांकि इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे Ai Avatar Photo Generator App है, लेकिन मेरे ख्याल से यह तीन ऐप आपके लिए सबसे Best है।
Ai Avatar Photo Kaise Banaye 2024 – Step By Step
जैसा कि मैंने आपको 4 Ai Avatar Photo बनाने के लिए Ai Tools बता दिए हैं, चलिए उनमें से एक Discord App की सहायता से Ai Avatar Photo बना लेते हैं।
सिर्फ आप नीचे दिए गए Step को Follow करे।
- Discord App Install करे
- Username और Password Enter करे
- Midjourney Website पर जाए
- Photo का Link Copy करे
- अपना Idea लेखे
Step 1: Discord App Install करे
दोस्तों, सबसे पहले आप Google Play Store पर जाकर Discord App को सर्च करें। सर्च करने के बाद आप Discord App को Install कर ले ।
अब आप Discord App ओ open कर ले open करने के बाद Register पर click करे। Email को Select करके आप Email Address Enter करे।
Step 2: Username और Password Enter करे
अब आपको Discord App में रजिस्टर होना है, Register होने के लिए Username और Password Enter करके नीचे Next पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप New Page में अपना Date of Birth Enter करके Create an Account पर क्लिक करें।
अब आप Gmail Account पर जाकर Discord App के द्वारा भेजा गया Mail Accept कर ले ।
Step 3: Midjourney Website पर जाए
अब आप Google Search के द्वारा Midjourney पर जाकर Join the Beta पर क्लिक करें। Right Side में 3 Arrow Sign पर click करके आप newbase-26 को select कर ले।
Step 4: Photo का Link Copy करे
नीचे plus icon पर click करके Photo सेलेक्ट कर ले। Share पर click करके Photo का link Copy करे। नीचे search im लिखकर ऊपर सबसे पहले option पर click करे, इसमे The prompt to image लेखा होगा।
Step 5: अपना Idea लेखे
Search में जो अपने photo का link copy किया था, उसे यहाँ पर paste कर दे। Paste करने के बाद जैसा फोटो बनाना चाहते हैं उसे लिख दें।
जिस तरह से आपने फोटो बनाने के लिए इसे Prompt दिया होगा आपको ठीक वैसा ही अपना यही फोटो मिल जाएगा, जैसा कि आप देख सकते हैं, इसमें Watermark भी नहीं आया है।
आखिरकार अपने आप अच्छी तरह से इस लेख के द्वारा जान लिया है कि Ai Avatar Photo Kaise Banaye.
यह भी पढ़े : 10 Best Ai Art Generators Website कौन सी है?
Ai Avatar Photo पर Watermark आ जाने पर क्या करे?
यदि आपके ai avatar photo पर water mark आ जाता है तो आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कर सकते हैं।
- Step 1: Google पर watermark remover website सर्च करें।
- Step 2: पहले Fotor वेबसाइट को ओपन करें।
- Step 3: जिस Ai avatar photo में watermark हटाना है उस फोटो को Upload करें।
दोस्तों, जैसे ही आप फोटो को अपलोड करते हैं वह आपके फोटो में से watermark हटाकर दे देगा, आप चाहें तो इसे Save कर ले।
Ai Avatar Photo बनाने के लिए idea कहां से लें
दोस्तों, आप में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा हो कि AI Avatar Photo बनाने के लिए जो हमें Prompt लिखना होता है उसका idea कहां से लें?
तो इसका बहुत ही सिंपल और साधारण तरीका है जिस तरह से आप ChatGPT से पैसे कमा सकते हैं, उसी तरह से आप 1 मिनट के अंदर ChatGPT से AI Avatar Photo बनाने के लिए Prompt भी लिखवा सकते हैं|
Ai Photo Genetaor Se Ai Avatar Photo बनाने के फायदे
Ai Photo Generator से Ai Avatar Photo बनाने के बहुत सारे फायदे हैं जो नीचे दिया गया है।
समय की बचत
दोस्तों, जब आपने ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके Ai Avatar Photo Generator से अपना फोटो बनाया होगा तो आपने एक बात नोटिस किया होगा कि इसमें बहुत कम समय लगता है।
कम से कम 1 मिनट के अंदर आप अपना बहुत फोटो बना सकते हैं, हालांकि यदि आप इसे कही और से या किसी सॉफ्टवेयर के द्वारा करते हैं, तो उसमें टाइम लगता है।
पैसे देने की आवश्यकता नहीं
दोस्तों, आज भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो पैसे देकर Ai Avatar Photo बनवाते हैं क्योंकि उन्हें Ai Avatar Photo बनाने वाले App की अच्छी जानकारी नहीं होती है, जैसे कि मैंने इस लेख में बताया है।
आप बिल्कुल Free में बहुत हाई क्वालिटी का अपना फोटो App के द्वारा बना सकते हैं बस आपको Prompt लिखना आना चाहिए।
फोटो पर watermark नहीं आता
दोस्तों, मैंने जो इस लेख में Ai Avatar Photo बनाने का Step by step प्रोसेस बताया है उस तरीके से यदि आप बनाते हैं तो आपके फोटो पर वाटर मार्क भी नहीं आएगा।
यदि किसी और एप के द्वारा create करते हैं तो उस पर water mark आ जाता है जिसके लिए आपको अलग से वाटर watermark remover website पर जाकर इसे हटाना पड़ता है, जिसमें आपको काफी समय लग जाता है।
FAQs
एआई अवतार फोटो बनाने के लिए कौन सा ऐप सही है?
एआई अवतार फोटो बनाने के लिए आप Ramini App, Lensa App, Discord App और Magic Avatar जैसे App की सहायता ले सकते हैं।
क्या एआई अवतार फोटो बनाने के लिए पैसा देना पड़ता है?
नहीं, एआई अवतार फोटो बनाने के लिए पैसा नहीं देना पड़ता है।
एआई अवतार फोटो बनाने के लिए idea कहां से लाएं?
ChatGPT का इस्तेमाल करके आप एआई अवतार फोटो बनाने के लिए idea ले सकते हैं और उससे अवतार फोटो बनाने के लिए Prompt भी लिखवा सकते हैं ।
Discord App में फोटो का link Copy नहीं हो रहा है, क्या करें?
Discord App में फोटो का link Copy नहीं होने पर आप किसी Whahsapp group को सेंड करे, आपको वहा पर उस फोटो का लिंक दिख जाएगा ।
क्या एआई अवतार फोटो को multiple platforms पर इस्तेमाल कर सकते हैं?
जी हां, आप बहुत ही आसानी के साथ एआई अवतार फोटो को मल्टीपल प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या एआई अवतार फोटो बनाने के बाद उसे एडिट कर सकते हैं?
जी हां, आप एआई अवतार फोटो बनाने के बाद उसे एडिट कर सकते हैं।
Conclusion
मैंने इस लेख में आपको step by step बताया है कि Ai Avatar Photo Kaise Banaye जिसको बनाने के लिए हमने Ai Avatar Photo Generator का इस्तेमाल किया है।
आप ChatGPT के अंदर जितना अच्छा Prompt लेकर Mid journey में Prompt लिखेंगे, उतना अच्छा आपका फोटो Create होगा।
यदि आपको ChatGPT से Ai Avatar Photo का Prompt नहीं लिखने आता है तो मुझे Comment Box में बताएं, मैं उस पर अलग से लेख लिखूंगा।
सभी latest Online तरीके जानने के लिए आप हमारे Telegram Channel से जुड़े।
आपने जो अपना कीमती समय इस वेबसाइट पर बिताया है, उसके लिए आपका बहुत ही धन्यवाद !