इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गया कैसे पता करे – 1 मिनट में जाने अपना पासवर्ड

क्या आप एक ऐसे आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं जिसमें step by step image के साथ इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए तो कैसे पता करें, यह बताया गया हो | तो आप सही जगह पर आ गए हैं |

आज के इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए कैसे पता करें? 2 आसान तरीकों से जानेंगे | पहला तरीका तो इतना आसान है जो बहुत कम लोग बताते हैं |

इस लेख से संबंधित मैंने Top 3 FAQ Question में बताया है जो लगभग सभी के मन में उठता है |

इंतजार किस बात की चलिए अभी शुरू करते हैं !

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गया कैसे पता करे

Instagram Ka Password Bhul Gaye Kaise Pata Kare

दोस्तों, सबसे पहले हम Gmail Account से Instagram Password पता करेंगे, इसका एक steps बहुत ही आसान है | इसीलिए आप मेरी बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ें और follow करें |

  • Gmail Profile पर क्लिक करे
  • Google Account पर क्लिक करे
  • Security पर क्लिक करे
  • Password Manger पर क्लिक करे
  • Instagram Password और Username देखे

Step 1: Gmail Profile पर क्लिक करे

दोस्तों, सबसे पहले आप अपने Mobile में Gmail Account को Open करें | Right Side Upper Corner में दिख रहे Profile Icon पर क्लिक करें,  इसको Gmail Profile भी कहते हैं |

Instagram Ka Password Bhul Gaye Kaise Pata Kare

Step 2: Google Account पर क्लिक करे

अब आपके सामने बहुत सारे option आ जाएंगे जिसमें से आप सबसे ऊपर वाला ऑप्शन Google Account पर क्लिक करें |

Instagram Ka Password Bhul Gaye Kaise Pata Kare

Step 3: Security पर क्लिक करे

अब आपके सामने जो New interface आया है उसमें आपका सबसे पहले profile image दिख रहा होगा, उसके बाद नीचे menu में देखे, जिनमें से आप Security के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Instagram Ka Password Bhul Gaye Kaise Pata Kare

Step 4: Password Manger पर क्लिक करे

अब आपको आगे देख रहे, Password Manager पर क्लिक करना है | जैसा कि नीचे image में भी दिखाया गया है |

Instagram Ka Password Bhul Gaye Kaise Pata Kare

Password Manager पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे scroll करके Instagram.com पर क्लिक करना है इसमें आपके जितने Accounts से वह आपके सामने आ जाएंगे |

Step 5: Instagram Password और Username देखे

आपने जो Account Select किया होगा उसका अब आपके सामने Instagram Password और Username आ जाएगा |

पासवर्ड देखने के लिए password के आगे Eye Button पर क्लिक करें, आपको अपना Password दिख जाएगा |

कृपया इधर ध्यान दें: दोस्तों, मैं आपको बता देना चाहता हूं कि ऊपर के बताए गए step तभी काम करेंगे जब आपने Instagram Password बनाते समय Gmail Account में Password Save किया होगा | हालांकि यदि आपने उस समय Password नहीं Save किया है तो आप Instagram Password Forget कर सकते हैं, इंस्टाग्राम का पासवर्ड फॉरगेट कैसे करें, इसको आगे बताया गया है |

इंस्टाग्राम के दीवानों के लिए: दोस्तों, आखिरकार मैंने पूरी Research के साथ आपके लिए 15 तरीकों के साथ Instagram Post पर Like और Instagram Followers कैसे बढ़ाए, इसको बताया है, अभी जाकर पढ़े|

Instagram Ka Password Forget Kaise Kare

यदि आपने Gmail Account में इंस्टाग्राम का पासवर्ड Save नहीं किया था तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है अब आपके सामने एक आखरी ऑप्शन भी है आप Instagram Password Forget भी कर सकते हैं |

इसके लिए नीचे दिए गए steps को follow करें |

  • Profile पर क्लिक करे
  • Hamburger Icon पर क्लिक करे
  • Settings and Privacy पर क्लिक करे
  • Change Password पर क्लिक करे
  • Change password पर क्लिक करें
  • Current Password Enter करे

Step 1: Profile पर क्लिक करे

दोस्तों, सबसे पहले आप अपनी Instagram App को open करें और Profile Button पर क्लिक करें |

Instagram Ka Password Forget Kaise Kare

Step 2: Hamburger Icon पर क्लिक करे

अब आप Right side में upper corner में Hamburger icon पर क्लिक करें |

Instagram Ka Password Forget Kaise Kare

Step 3: Settings and Privacy पर क्लिक करे

दोस्तों, अब आप Settings and Privacy पर क्लिक करे |

Instagram Ka Password Forget Kaise Kare

आगे Accounts Center पर क्लिक करें |

Instagram Ka Password Forget Kaise Kare

Step 4: Change Password पर क्लिक करे

अब आप Password and Security में जाए |

Instagram Ka Password Forget Kaise Kare

Step 5: Change password पर क्लिक करें

वहां पर आप सबसे पहला वाला ऑप्शन Change password पर क्लिक करें |

Instagram Ka Password Forget Kaise Kare

आब आप अपना Instagram Account Select कर ले |

Instagram Ka Password Forget Kaise Kare

Step 6: Current Password Enter करे

अब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का Current Password Enter करें | उसके बाद नीचे New Password Enter करके फिर से उसे Repeat करें | यह सब कुछ कर लेने के बाद आखरी में नीचे Change Password पर क्लिक करें |

Instagram Ka Password Forget Kaise Kare

दोस्तों, यह कुछ भी आसानी से steps से जिनकी मदद से आप आसानी से Instagram Password Forget कर सकते हैं |

Facebook के द्वारा इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करे

दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि आप फेसबुक के द्वारा भी अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड आसानी से पता कर सकते हैं लेकिन हां आपका Instagram Account आपके Facebook से linked होना चाहिए |

यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपके फेसबुक से पहले से ही linked है तो नीचे दिए गए steps को follow करें |

  • सबसे पहले आप Instagram Login page ओपन करें और Forget password पर क्लिक करें |
  • अब आप Log in with Facebook पर क्लिक करें |
  • अब आप  Facebook credentials enter करें और Log in पर क्लिक करें |
  • अब आप Stay name पर क्लिक करें |
  • यदि आपका फेसबुक के साथ आपके सभी accounts linked होंगे तो उनमें से आप अपना account select करके login करें|

एक बार Instagram login हो जाने के बाद आप अपने login information को देख सकते हैं और Save कर सकते हैं |

क्या आपको ₹500 रोजाना कमाना है: आज बहुत लोग मोबाइल से Ai Video बनाकर ₹500 और उससे अधिक भी daily का कमा रहे हैं, Mobile se Ai Video Kaise Banaye इस लेख में मैंने सब कुछ बताया है  |

Ai Avatar Photo बनाने का सबसे आसान तरीका: अब आप Ai Avatar photo 1 मिनट के अंदर बना सकते हैं मेरे लेख के द्वारा जानिए Ai Avatar Photo Generator की मदद से Ai Avatar Photo kaise banaye.

FAQs

जीमेल अकाउंट की मदद से इंस्टाग्राम का पासवर्ड नहीं मिल रहा है क्या करें?

जीमेल अकाउंट सेइंस्टाग्राम का पासवर्ड नहीं मिल रहा है तो आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड फॉरगेट करना पड़ेगा |

जीमेल अकाउंट की मदद से कब इंस्टाग्राम का पासवर्ड मिल जाता है?

जब आपने इंस्टाग्राम का यूजर नेम और पासवर्ड बनाया होगा तो उस समय आपके सामने एक ऑप्शन आया होगा कि आप जीमेल अकाउंट में इसे सेव करना चाहते हैं यदि आपने सेव किया होगा तो जीमेल अकाउंट की मदद से इंस्टाग्राम का पासवर्ड निकाल सकते हैं |

इंस्टाग्राम में एक अच्छा पासवर्ड क्या होता है?

इंस्टाग्राम में एक अच्छा पासवर्ड खाने का मतलब यह है कि आप अपना पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं |

Conclusion

दोस्तों, सबसे पहले तो मुझे comment box में आप बताएं कि आपने अपना इंस्टाग्राम का Password Gmail Account से पता कर लिया या आपको Instagram Password Forget करना पड़ा?

यदि आपको AI Technology और किसी भी App के बारे में जानकारी चाहिए तो आप मुझे comment box में जरूर बताएं, मैं अगले दिन उस पर आपके लिए लेख लिखूंगा |

यदि आपकोयह  लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें क्योंकि मैं अपना एक लेख पूरी Research के साथ Quality Content देता हूं | आपके Like और Comment से मुझे और ताकत मिलेगी |

आपका बहुत ही धन्यवाद !