इंस्टाग्राम की आईडी बंद कैसे करें 2024 – हमेशा के लिए

Instagram Ki Id Band Kaise Kare: क्या आपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का मन बना लिया है? और चाहते हैं कि कोई ऐसा ही मिल जाए जो इसको Step By Step Image के साथ बताया हो, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं |

आज के इस लेख में मैंने आपको बताया है कि इंस्टाग्राम की आईडी बंद कैसे करें और इंस्टाग्राम की आईडी बंद करने से पहले आपको क्या करना चाहिए?

बहुत से लोग सोचते हैं जी क्या Instagram Account Permanently Delete हो जाने के बाद Recover कर सकते हैं? तो इसका जवाब भी आज के इस लेख में है |

मैंने Top 3 Question जो सबसे ज्यादा इससे संबंधित पूछे जाते हैं इस लेख के अंत में FAQ में बताया है |

तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं !                         

Contents show

Instagram Id Delete करने से पहले क्या करना चाहिए?

आपको जल्दीबाजी नहीं करनी है इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको नीचे दिए गए कुछ बातों को ध्यान में रखना है |

सबसे पहले तो आपको भी deactivation और deletion में अंतर पता होना चाहिए |

लेकिन क्यों?

  • क्योंकि बहुत से लोग चाहते हैं कि उनका Instagram Account deactivate हो और वह गलती से Delete कर देते हैं | इसीलिए सबसे पहले आप इस लेख के माध्यम से deactivate और delete के बीच अंतर पता कर ले |

आपको पता होना चाहिए कि Instagram Id Delete Permanently हो जाने के बाद Recover किया जा सकता है या नहीं?

इंस्टाग्राम की आईडी बंद कैसे करें 2024 – हमेशा के लिए

Instagram Ki Id Band Kaise Kare

दोस्तों, मैंने आप को जितना हो सके उतना ही आसान भाषा में Android पर Instagram Account Delete Permanently करके दिखाया है |

Instagram Id Band Permanently करने का इससे आसान तरीका शायद ही कोई हो सकता है |

  • Instagram Account Open करे
  • Settings and Privacy पर क्लिक करे
  • Accounts Center पर क्लिक करे
  • Personal Details पर क्लिक करे
  • Account ownership and control पर click करे
  • Delete Your Account Permanent को select करे
  • Instagram Account Delete करने का कारण बताए
  • Password Enter करे
  • Delete Account पर क्लिक करे

Step 1: Instagram Account Open करे

दोस्तों, सबसे पहले आप अपने Instagram Account को Open करें |

Step 2: Settings and Privacy पर क्लिक करे

उसके बाद right side में ऊपर corner में 3 vertical line वाले icon पर क्लिक करे |

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Permanently

उसके बाद Settings and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Permanently

Step 3: Accounts Center पर क्लिक करे

अब आप Accounts Center के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Permanently

Step 4: Personal Details पर क्लिक करे

अब आपके सामने जो नया इंटरफेस आया है उसमें आप नीचे देखेंगे कि Accounts के नीचे Personal Details का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें |

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Permanently

Step 5: Account ownership and control पर click करे

अब आप नीचे Account ownership and control के आप्शन पर क्लिक करें |

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Permanently

इसके बाद Deactivation or Deletion पर क्लिक करें |

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Permanently

Step 6: Delete Your Account Permanent को select करे

दोस्तों, अब आपके सामने जो नया interface आया है उसमें आपको select करना है कि क्या आप इसे account को Deactivation करना चाहते हैं या Permanent Delete करना चाहते हैं |

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Permanently

जैसे कि हम यहां Permanent Delete करेंगे तो हम नीचे वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर देंगे |

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Permanently

Step 7: Instagram Account Delete करने का कारण बताए

दोस्तों, अब आपको Instagram Account Delete करने का कारण बताना है आप कोई सा भी कारण select करके नीचे Continue पर क्लिक करें |

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Permanently

Step 8: Password Enter करे

आपको Password Enter करके नीचे Continue पर क्लिक करना है |

Step 9: Delete Account पर क्लिक करे

दोस्तों, अब आपके सामने जो नया page आया है उसमें आपको confirm करना है कि क्या आप सचमुच Instagram Account Delete करना चाहते हो यदि हां तो नीचे Delete Account के ऑप्शन पर क्लिक करें |

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Permanently

यह भी पढ़े:

Instagram Ki Id Band Kaise Kare Temporary

दोस्तों, Instagram Ki Id Temporary  Delete करने के लिए आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कर सकते हैं हालांकि यह वही steps है जो ऊपर permanent  में बताए गए हैं, बस जहां आपने permanent select किया था वहां पर आपको temporary select करना है |

  • Instagram Account Open करे
  • Settings and Privacy पर क्लिक करे
  • Accounts Center पर क्लिक करे
  • Personal Details पर क्लिक करे
  • Account ownership and control पर क्लिक करे
  • Delete Your Account temporary को select करे

Instagram Id में Deactivation और Deletion में क्या अंतर है

दोस्तों, Deactivation का मतलब है कि आपका इंस्टाग्राम की आईडी सिर्फ temporary delete होगी मतलब कि आप जब चाहें उसे log in करके आप instagram id start कर चला सकते हैं |

इसी के साथ Deletion का मतलब यह है कि आपकी इंस्टाग्राम की आईडी permanent delete हो जाएगी |

उसे आप 30 दिन के अंदर recover कर सकते हैं उसके बाद आपकी Instagram account permanent delete हो जाएगी, आप उसे कभी भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं |

Instagram Id Delete करने के कारण

दोस्तों, Instagram Id Delete करने के बहुत से कारण हो सकते हैं, वह आपके mind पर depend करता है लेकिन कुछ साधारण कारन नीचे दिए गए हैं |

  • आप अपनी किसी Project पर focus नहीं कर पा रहे हैं |
  • आप 1 साल में एक Book भी Read नहीं कर पा रहे हैं |
  • आप सोच रहे हैं कि आपके इंस्टाग्राम पर Followers, Likes और Comment नहीं आ रहे हैं |
  • आप सोच रहे हैं कि आपके इंस्टाग्राम पर आपका Data Secure नहीं है |
  • आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते करते ऊब गए हैं |

दोस्तों, ऊपर बताए गए कुछ ऐसे कारण थे जो आपको Instagram Id Delete करने पर मजबूर कर देते हैं और ऐसे समय पर Instagram Id Band करने से आपको फायदा भी होता है |

क्या Instagram Id Delete हो जाने के बाद Recover कर सकते है?

दोस्तों, अब तो आपने Instagram Account Permanently Delete कर दिया है, लेकिन क्या आप इस Instagram Id Delete को Recover कर सकते हैं?

जी हां, दोस्तों Instagram की Id Band हो जाने के बाद आप उसे 30 दिन के अंदर Recover कर सकते हैं |

लेकिन ध्यान रहे कि Instagram Account Delete किए हुए 30 दिन से ऊपर हो जाएगा, तो आप उसे आप Recover नहीं कर सकते हैं |

क्योंकि 30 दिन के बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो चुका होगा | रिकवर करना चाहते हैं तो आप 30 दिन से पहले कर ले |

यह भी पढ़े:

FAQs

इंस्टाग्राम की आईडी परमानेंट डिलीट हो जाने के बाद वापस कैसे लाएं?

यदि आपकी इंस्टाग्राम की आईडी परमानेंट डिलीट किए हुए 30 दिन से कम है तो आप उसे वापस ला सकते हैं यदि 30 दिन से अधिक हो चुके हैं तो आप उसे वापस नहीं ला सकते हैं |

क्या इंस्टाग्राम की आईडी टेंपरेरी डिलीट करने से मैं उससे बाद में यूज कर सकता हूं?

जी हां, यदि आप इंस्टाग्राम की आईडी टेंपरेरी डिलीट किए हैं तो आप उसे लॉगिन करके यूज कर सकते हैं |

क्या इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट करने से लाभ है?

यह आपके परिस्थितियों पर निर्भर करता है | कुछ स्थिति में इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट करने से लाभ होता है तो कुछ स्थिति में इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट करने से हानि होती है |

Conclusion

सबसे पहले तो आप मुझे यह बताएं कि इंस्टाग्राम की आईडी बंद कैसे करें इसका steps आसान था या नहीं?

इसके साथ ही यदि आपको यह लेख अच्छा लगा तो comment box में जरूर बताएं | Instagram Id Delete 2023 में करने से पहले आपको इस लेख में जो बातें बताई गई हैं सब को ध्यान में रखना है |

यदि आपको इंस्टाग्राम से संबंधित या किसी भी Apps से संबंधित जानकारी चाहिए या कोई Problem आती है तो मुझे जरूर बताएं | मैं अगले ही दिन उस पर लेख लिखूंगा |

इस लेख में अंत तक बने रहने के लिए आपका बहुत ही धन्यवाद |