Instagram Par Followers Badhane Ka Tarika | इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका

आज सब की एक ही परेशानी है कि इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने का तरीका क्या है और मेरा Instagram पर followers क्यों नहीं बढ़ता है? मुझको इसके बारे में सब जानकारी चाहिए |

तो दोस्तों अब आप शांत हो जाइए क्योंकि मैं भी 3 साल पहले इतना ही परेशान था लेकिन आज मेरी अब यह परेशानी दूर हो गई है | क्योंकि मुझे अब इसका अच्छा-खासा अनुभव हो गया है |

मैंने जो 3 सालों में अनुभव किया है उसको लेकर आज के इस लेख में मैं आपको 20+ इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका बताऊंगा |

इन तरीकों के जरिए आप Instagram Post पर Like भी बढ़ा सकते हैं |

मेरा वादा है कि इस लेख को पढ़ने के बाद मैंने जो गलतियां की है वह आप गलती नहीं करेंगे, और इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के tricks पता चल जाएंगे |

चलिए अब शुरू करते हैं !                                                      

Contents show

Instagram Par Followers Badhane Ka Tarika – 20 Secret तरीका

Instagram Par Followers Badhane Ka Tarika

सबसे पहले तो आप मुझसे वादा कीजिए कि मैं जो भी नीचे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका बताऊंगा उनको आप फॉलो करेंगे |

यदि आप फॉलो नहीं करते हैं और बाद में कहते हैं यह तरीके काम नहीं कर रहे हैं तो उसमें आपकी गलती होगी |

मैं जो लेख में तरीके बताऊंगा वह नीचे दिए गए हैं |

  • Instagram Business Account बनाये
  • Instagram Profile Bio सही करे
  • Instagram BlueTick ख़रीदे
  • Viral Topic पर Content बनाये
  • Daily Photo और Video Post करे
  • Trending Songs पर Reels बनाये
  • Daily Instagram Stories डाले
  • सही समय पर Post करे
  • Catchy Caption लिखे
  • Trending Relevant Hashtag का इस्तेमाल करे
  • Influencers के साथ Collaborate करे
  • अपने Audience के Comments का Reply दे
  • Slow Motion में Editing करे
  • Video पर Caption का उपयोग करे
  • Fake Followers और Likes न ख़रीदे
  • अपना Personal Brand बनाये
  • Instagram Seo करे
  • Instagram Ads चलाकर
  • Consistency and Patience रखे

तो चलिए इन सभी तरीकों को एक-एक करके इसको गहराई से समझने की कोशिश करते हैं |

Instagram Business Account बनाये

दोस्तों, आपको सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट बनाना होगा |

आप सोच रहे होंगे कि इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट ही क्यों?

इसका जवाब एक ही इंस्टाग्राम बिजनेस अकाउंट के उपयोग से आप मार्केटिंग और अपने instagram पर Ads भी चला सकते हैं और यह भी जान सकते हैं कि आपके फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर कितने लाइव हैं और कहां से हैं |

लेकिन इसका फायदा क्या है?

इससे आपको पहचानने में आसानी होगी कि आपके followers क्या चाहते हैं आप उनके हिसाब से कुछ कर सकते हैं | इससे आपके इंस्टाग्राम पर followers तेजी से बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है |

मुझको इसके और फायदे जानने हैं?

  • आप Instgram Stories को अपने Business Account से Link कर सकते हैं |
  • आप अपनी इंस्टाग्राम पर advertising सकते हैं |
  • आप अपनी इंस्टाग्राम पर किसी Product को Sell भी कर सकते हैं |
  • आपके इंस्टाग्राम पर Contact Button आ जाता है |

तो इसीलिए आप Instagram Business Account बनाना ना भूलें |

यह भी पढ़े : इंस्टाग्राम की आईडी बंद कैसे करें

Instagram Profile Bio सही करे

जैसा कि आप जानते हैं कि आपके Profile Picture के नीचे जो दिया रहता है वह आपका Instagam Profile Bio कहलाता है, यह आपका सही होना चाहिए |

Instagram Profile Bio सही करे का क्या मतलब है?

Instagram Profile Bio सही करने का मतलब यह है कि आपके Instagram Profile Bio के अंदर क्या होना आवश्यक है? जिससे की आपके Instagram Followers को आकर्षित कर सके|

  • आपके Instagram Profile Bio में Contact Information होना आवश्यक है |
  • आप अपने इंस्टाग्राम Bio में Branded Hashtags का उपयोग करें |
  • आप अपने इंस्टाग्राम Bio में Emojis का उपयोग करना ना भूलें |
  • आप अपने Instagram Bio में Relevant Keywords Include करें |
  • जितना हो सके आप अपने इंस्टाग्राम बायो में अपनी Personality को दिखाएं |

लेकिन Instagram Profile Bio सही करने Followers क्यों बढ़ेगा?

आप पर जरा सोचिए कि कोई भी आदमी सबसे पहले आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल बायो को ही देखता है और देखता है कि क्या इससे मुझे कुछ फायदा होगा?

यदि उसको उस में इंटरेस्ट होगा तो आपको फॉलो करेगा, इसलिए आपको अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल बायो अच्छा लिखना चाहिए |

Instagram BlueTick ख़रीदे

दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि अब आप इंस्टाग्राम पर BlueTick खरीद भी सकते हैं और इसका बहुत ज्यादा benefits होता है | यह सिर्फ Instagrams Followers बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है |

BlueTick Instagram Followers को कैसे बढ़ा सकता है?

जैसा कि आप जानते हैं कि पहले BlueTick सिर्फ famous लोगों पर ही लगता था, जिनके बहुत ज्यादा followers रहते थे लेकिन अब जो इंस्टाग्राम का नया फीचर्स आया है कि आप इंस्टाग्राम पर BlueTick खरीद भी सकते हैं |

क्योंकि आपके पास Instagram Blue Tick हो जाएगा तो आपकी एक पहचान बन जाएगी और बहुत से लोग आपको एक मुझे नजरिए से देखने लगेंगे जिससे कि आपका Followers तेजी से बढ़ने लगेगा |

इंस्टाग्राम Followers जल्दी बढ़ाने के लिए यह सबसे नया तरीका है |

Viral Topic पर Content बनाये

दोस्तों, आपको आज के जमाने में Instagram Followers Free में बढ़ाने के लिए Viral Topic पर Content बनाना होगा और इसके लिए आपको Update भी रहना होगा |

Viral Topic पर Content बनाना क्यों जरूरी होता है?

जैसा की आप देखे होंगे के Viral Topic पर Content बनाने से Followers तेजी से बढ़ते हैं | इसलिए आपके niche से कोई भी latest news आती है तो आप उसे पोस्ट या Reels बनाकर जरूर डालें | एक बार वायरल हो जाने के बाद तो followers की बौछार हो जाएगी |

Daily Photo और Video Post करे

इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के लिए आज से आप इंस्टाग्राम पर Daily Photo और Video post करें |

आपका followers तब बढ़ेगा जब आपके देखने वाले audience होंगे | आपका audience तब बढ़ेगा जब आप valuable content अपने ऑडियंस को available करेंगे |

ऐसा तभी होगा जब आप Daily photo और video पोस्ट करेंगे और आप ऊपर दिए गए बातों को ध्यान में रखेंगे | आप उनके साथ हमेशा जुड़े रहेंगे |

Instagram Followers बढ़ाने के लिए आपको हमेशा के लिए एक बात दिमाग में बैठा लेना है आपके ऑडियंस आपसे क्या चाहते हैं और आप उनके लिए क्या बेहतर कर सकते हैं |

यह भी पढ़े :

Trending Songs पर Reels बनाये

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आजकल इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोग live रहते हैं और अधिकतर लोग Reels देखते हैं, इसी कारण से सभी लोग इंस्टाग्राम पर Reels बना रहे हैं |

ठीक वैसे ही आप Reels बनाने लगेंगे तो आप वही कर रहे हैं जो सब कर रहे हैं, ऐसे मैं आपको थोड़ा हटकर करना होगा मतलब कि आपको इंस्टाग्राम पर Reels बनाने के साथ Trending Songs का उपयोग करना होगा |

Instagram Reels अधिकतर आपके songs पर depend करता है कि वह वायरल होगा या नहीं | आपके Reels में हमेशा Trending Songs होना चाहिए |

Daily Instagram Stories डाले      

अब मान लीजिए कि आपके पास followers आ रहे हैं लेकिन आप उनके साथ हमेशा जुड़े नहीं रहेंगे तो हो सकता है कि वह आपके Instagram Channel को छोड़ दें |

इसीलिए सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जितने फॉलोअर्स हैं आप उनके साथ हमेशा जुड़े रहे हैं, उनके साथ हमेशा जुड़े रहने के लिए आप Daily Instagram Stories डालें |

एक बार आपके फॉलोअर्स को आपके ऊपर trust हो गया तो वह आपके इंस्टाग्राम चैनल को वे खुद अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों से बताने लगेंगे |

सही समय पर Post करे

एक बात आपको और ध्यान देना है आपको इंस्टाग्राम पर Reels, Video, Stories या photo कभी भी post नहीं करना है |

मैंने खुद कई लोगों को देखा है कि वह किसी भी समय पर post कर देते हैं लेकिन ऐसा नहीं |

आपको सही समय पर पोस्ट करना है मतलब कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपके ऑडियंस किस समय पर ज्यादा Active रहते हैं |

वह आपके niche पर depend करता है कि आपके audience के समय पर ज्यादा live रहेंगे |

Catchy Caption लिखे

आपके इंस्टाग्राम का कोई भी Reels या photo ऐसा होना चाहिए कि जब लोग scroll करते रहे तो आपका reels आते ही रुक जाए, ऐसा तभी होगा जब आप Catchy Caption लिखेंगे |

मतलब की Catchy Caption का main use किसी को अपनी की ओर आकर्षित करना है | यदि आपका शुरू में ही Catchy caption नहीं रहेगा तो कोई आपके Reels को रोककर नहीं देखेगा|

एक बार ऑडियंस रुक जाते हैं तो आप अपनी बात अच्छे से समझा पाते हैं और जब ऑडियंस ही नहीं रुकेंगे तो followers बढ़ने नहीं बहुत ज्यादा समय लग जाएगा |

Trending Relevant Hashtag का इस्तेमाल करे

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स ना बढ़ाने का मुख्य कारण Trending Relevant Hashtag का उपयोग नहीं करना है क्योंकि इंस्टाग्राम आपके reels या post को तभी Viral करेगा जब आप अपने niche के अनुसार Trending Relevant Hashtag 2023 का उपयोग करना शुरू कर देंगे |

आप सोच रहे होंगे कि Trending Relevant Hashtag 2023 का मुझे कहां से मिलेगा?

Trending Hashtagको खोजने के लिए थोड़ा सा आपको मेहनत और दिमाग लगाना पड़ेगा | आपको गूगल पर जाकर अपना niche लिखकर Trending Hashtag 2023 लिखें और सर्च करें |

उसमें से आप अपने niche के अनुसार Relevant Hashtag उठाएं और उसका इस्तमाल करे|

Influencers के साथ Collaborate करे

दोस्तों, आपका Instagram Followers अपने-आप ही तेजी से बढ़ने लगेगा, जब आप अपने Influencersके साथ Collaborate करेंगे |

Influencers के साथ Collaborate करने से बहुत फायदे होते हैं एक तो उसके प्रोफाइल पर आपका प्रोफाइल भी दिखाने लगेगा जिससे कि उसके Followers आपके चैनल पर आएंगे और आप उन्हें आकर्षित कर लेते हैं तो follow, like और Comment भी करेंगे |

Influencers के साथCollaborate करते समय या ध्यान दें कि वह आपके niche का हो और उसके भी Channel पर ज्यादा like and follower हो |

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका में से सबसे असरदार तरीका यही है |

अपने Audience के Comments का Reply दे

आपसे जितना हो सके आप अपनी ऑडियंस को खुश रखें मतलब कि ऐसा ना हो कि आपके ऑडियंस आपसे comment पर कुछ प्रश्न पूछ रहे हैं और आप उनका जवाब नहीं दे रहे हैं |

इसीलिए अपनी ऑडियंस के comment का reply देना बहुत जरूरी है, तभी वह आपसे प्रसन्न होंगे |

आप कमेंट्स के जरिए उनके प्रश्न का समाधान अच्छी तरह से बताएं जिससे कि वह संतुष्ट हो जाए |

आप उनसे बात करें इससे आपके और आपके ऑडियंस के बीच एक मजबूत जकड़ बनती है |

आप हमेशा आधा या एक घंटा अपने audience के comment का reply देने में अवश्य लगाएं |

Slow Motion में Editing करे

आपको अपनी Instagram Video का Editing Slow Motion में करना चाहिए | मतलब कि आपकी वीडियो में से कोई clip slow motion में अवश्य होना चाहिए |

यह method instagram users को अपनी ओर आकर्षित बहुत तेजी से करती है | इसके जरिए आप इंस्टाग्राम पर followers तेजी से बढ़ा सकते हैं |

यदि आपको slow motion editing करने नहीं आता है तो आप  Google और YouTube की सहायता ले सकते हैं |

Fake Followers और Likes न ख़रीदे

दोस्तों, ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ ज्यादा ही shortcut तरीका अपनाने लगते हैं मतलब कि वे लोग Fake Followers और Likes खरीदने लगते हैं इससे उनका इंस्टाग्राम चैनल और नीचे गिर जाता है |

इसीलिए आप कभी भी Fake Followers और Likes न ख़रीदे | आप फेक फॉलोअर्स और लाइक खरीद कर सिर्फ पैसा बर्बाद कर रहे हैं और इससे कुछ प्राप्त भी नहीं होगा |

अपना Personal Brand बनाये

आपको अपना एक Personal Brand बनाने की आवश्यकता है | आपको अपना Instagram Channel तेजी से grow करने के लिए YouTube पर भी वीडियो बनाना शुरू कर दें और वहां से users को अपने इंस्टाग्राम पर जाने के लिए उत्साहित करें |

आपको अपनी Instagram Channel Grow करने के लिए Instagram SEO और Instagram Ads चला कर और कोई अन्य तरीकों से आप अपने इंस्टाग्राम को एक Personal Brand बना सकते हैं |

आपको इसके लिए एक बेहतर Research करना होगा | आप किस क्षेत्र में अपने इंस्टाग्राम को आगे ले जाना चाहते हैं, वह Decide अभी करें |

Instagram SEO करे

दोस्तों, आपने तो SEO का नाम सुना ही होगा जिस का Full Form Search Engine Optimization है | आसान भाषा में समझे तो Instagram SEO का मतलब होता है वह आपके Instagram Channel को Grow करने में मदद करेगी |

SEO सिर्फ Instagram के लिए नहीं है यह digital marketing में सभी क्षेत्रों के लिए है | SEO करने से आपका कोई भी पोस्ट वायरल होने का चांस search result में ज्यादा होता है |

इसीलिए आप जितना हो सके Instagram SEO कैसे करें, इसके बारे में जानकारी लें और मेरी कही गई बातों को ध्यान में रखें |

Instagram Ads चलाकर

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर Ads चलाकर आप Followers बढ़ाने के साथ ही Product Sell भी कर सकते हैं | आमतौर पर Instagram Ads के चार प्रकार होते हैं जो नीचे दिए गए हैं |

  • Instagram Photo Ads
  • Instagram Video Ads
  • Instagram Carousel Ads
  • Instagram Stories Ads

दोस्तों, आप इन चारों में से इंस्टाग्राम पर कोई भी Ads चला सकते हैं | यह आपके फॉलोअर्स बढ़ाने में बहुत उपयोगी होता है |

Consistency and Patience रखे

दोस्तों, यदि कुछ दिन में रिजल्ट नहीं आ रहा है तो आपको हार नहीं मानी है आपको अपना काम लगातार करते रहना है और Patience तो कभी भी नहीं छोड़ना है |

यह ऐसी बात है जो सबको तीखी लगती है लेकिन यह सच बात है अधिकतर लोग Consistency और Patience के बिना हरे क्षेत्र में पीछे रह जाते हैं चाहे वह इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने की बात हो या यूट्यूब पर subscribe बढ़ाने की |

यदि आप मेरे बताए सभी बातों को ध्यान में रखते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि आपको ज्यादा Patience रखना पड़ेगा |

यह भी पढ़े : 10 Best Ai Art Generators Website कौन सी है?

Instagram Followers बढ़ाने के लिए कुछ Tools

दोस्तों, यदि आप चाहते हैं इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बहुत तेजी से बढ़े तो आप नीचे दिए गए tools को इस्तमाल कर सकते हैं मतलब की नीचे दिए गए वेबसाइट को आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट भी कह सकते हैं |

  • Simply Measured
  • Insta Follow
  • Crowd fire
  • Insta Follower Pro

दोस्तों, इसके अलावा और भी कई सारे वेबसाइट है | जिनकी मदद से आप 1 दिन में 1000 followers free में बढ़ा सकते हैं |

Instagram Post के लिए Right Hashtag Find कैसे करे

दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि Instagram Post के लिए एक Right Hashtags find करना एक बहुत जरूरी काम है | एक Right Hashtags Find करने के लिए आप नीचे के tips को follow कर सकते हैं |

  • आप Google की सहायता से अपने niche के अनुसार Right Hashtags Find कर सकते हैं |
  • आप Right Hashtags Find करने वाला  tools या website की सहायता ले सकते हैं |
  • आप Instagram analytics का उपयोग कर सकते हैं |

आप जितना ज्यादा इस पर समय देंगे और इसको समझेंगे, आपको अपने आप ही समझ में आने लगेगा कि Instagram Post के लिए Right Hashtag Find कैसे करे |

FAQs

क्या इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फॉलोअर्स खरीदना चाहिए?

जी नहीं, आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फॉलोअर्स नहीं खरीदना चाहिए | इससे आपके इंस्टाग्राम चैनल नीचे गिर जाती है |

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कब तेजी से बढ़ता है?

इसका कोई निश्चित समय नहीं है, यदि आप अच्छे से कमेंट का रिप्लाई, हेस्टैक का यूज़, सही समय पर पोस्ट हमेशा पोस्ट करते हैं तो फलवर्स तेजी से बढ़ सकता है |

इंस्टाग्राम की कोई पोस्ट पर कब ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक आते हैं?

जब आप वायरल कांटेक्ट पर पोस्ट लिखेंगे और आपका कांटेक्ट वायरल हो जाएगा तो उस समय आपकी पोस्ट पर ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक मिलेंगे |

इंस्टाग्राम पर 1K फॉलोअर्स कैसे पाएं?

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स पाने के लिए आपको हमेशा और सही समय पर पोस्ट करना होगा और वायरल कांटेक्ट पर काम करना होगा |

Conclusion

यदि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका इनमें से कोई भी आपको समझ में नहीं आ रहा है या इसके बारे में आपको और जानकारी चाहिए तो मुझे comment box में जरूर बताइएगा |

आपको आंख बंद करके सिर्फ मेरी बताई गई बातों को ध्यान में रखकर सब कुछ करना है और यदि बाद में इसमें कुछ परेशानी आती है तो मुझे आप सिर्फ comment box में बता दीजिएगा, मैं उस टॉपिक के ऊपर अलग लेख लिखूंगा |

आपका बहुत ही धन्यवाद !