Instagram Par Active Off Kaise Kare : आप जानते हैं कि Instagram Last Seen यानि Active Status का फीचर आता है | जिससे कि पता चलता है कि आप इंस्टाग्राम पर आखरी बार कब आए थे?
लेकिन आप नहीं चाहते कि इंस्टाग्राम पर मै आखिरी बार जब आया था तब मेरे दोस्तों को पता न चले |
तो दोस्तों सबसे पहले आपको Instagram Par Online Hide Kaise Kare New Version में जानना जरूरी है | इसीलिए मैंने इस लेख में Instagram Active Status Off Android और iPhone में अच्छी तरह से बताया है |
आप मेरे बताएंगे इस steps से मात्र 2 Minute Instagram Active Status Off New Update के मोबाइल में भी आसानी से कर सकते हैं |
तो देर किस बात की चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें?
Instagram Par Active Off Kaise Kare 2024
एक बड़ी समस्या है कि जब आप इंस्टाग्राम पर online आते हो तो आपके दोस्तों को पता चल जाता है और यदि उस समय पर आपके दोस्त ने आपको फोन किया तो यदि आप ना उठाएं तो बाद में आपकी खातेदारी होने लगती है |
लेकिन इस समस्या का भी हाल है Instagram Active Status Off जी हां, इंस्टाग्राम पर Active Status करके आप Last Seen hide कर सकते हैं |
मैं आपको बता दूं की Instagram पर Online होते हुए Offline कैसे दिखे? इसका निवारण सिर्फ Instagram Active Status off है | नीचे Instagram Active Status Off Android का steps दिया गया है |
- Profile पर Click करे
- Lines पर Click करे
- Settings and Privacy में जांए
- Messages and Stories Reply पर Click करे
- Show Activity Status पर Click करे
- Activity Status Off करे
Step 1: Profile पर Click करे
सबसे पहले आप Instagram App में अपने Account login करके इंस्टाग्राम ऐप को open करें उसके बाद नीचे के menu में Profile Photo पर क्लिक करें |
Step 2: 3 Lines पर Click करे
उसके बाद right side में ऊपर 3 lines वाले icon पर क्लिक करें | मै बता दू कि यह 3 lines icon को Hamburger icon भी कहते हैं |
Step 3: Settings and Privacy में जांए
उसके बाद आपसे के सामने जो बहुत सारे ऑप्शन आए हैं | उसमें से आप सबसे पहले ऑप्शन Settings and Privacy पर क्लिक करें |
Step 4: Messages and Stories Reply पर Click करे
आप आप Messages and Stories Reply पर क्लिक करें |
Step 5: Show Activity Status पर Click करे
उसके बाद असली कार्य तो अब करना है Show Activity Status को ही Instagram Online Hide करने का main option माना जाता है, तो Show Activity Status पर क्लिक करें |
Step 6: Activity Status Off करे
आपके सामने जो नया interface आया है उसमें आप right side में देखेंगे कि एक बटन on है, जो blue color का दिख रहा होगा उस पर क्लिक करके, उसे Off कर दे, डिसएबल करते हैं वह White color में दिखने लगेगा |
दोस्तों, बधाई हो हम अपने इंस्टाग्राम पर Active Status Off कर लिया है | अब आपके किसी भी दोस्त को आपके last seen या online होते हुए भी पता नहीं चलेगा |
यह भी पढ़े : इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें
Instagram Active Status Off iPhone में कैसे करे
दोस्तों, मैं आपको बता देना चाहता हूं कि Instagram Active Status Off iPhone का प्रोसेस ठीक उसी प्रकार है जैसे हमने Instagram Active Status Off Android फोन में देखा है |
तो दोस्तों Instagram Active Status Off iPhone में करने के लिए आप ऊपर दिए गए steps को follow कर ले और यदि इसमें आपको कोई परेशानी आती है तो comment box में बता दें |
यह भी पढ़े :
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका
इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गया कैसे पता करे
FAQs
इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस ऑफ करने से क्या होता है?
इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस ऑफ करने से जब आप इंस्टाग्राम में ऑनलाइन रहेंगे तो भी आपके दोस्तों और परिवार या किसी भी अन्य सदस्य को नहीं पता चलता है कि आप इंस्टाग्राम में ऑनलाइन है |
इंस्टाग्राम में ऑनलाइन रहते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे?
इंस्टाग्राम में ऑनलाइन रहते हुए भी ऑफलाइन दिखाने के लिए आपको इंस्टाग्राम का फीचर एक्टिव स्टेटस को ऑफ करना होगा |
क्या इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस ऑफ करने के बाद उसे ऑन कर सकते हैं?
जी हां, आप इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस ऑफ करने के बाद सो एक्टिव स्टेटस में जाकर उसे फिर से ऑन कर सकते हैं |
Conclusion
दोस्तों, इस लेख में मैंने आपको अच्छी तरह से बताया है कि Instagram Par Active Off Kaise Kare जिसमें मैंने आपको Instagram Active Status Off Android और iPhone दोनों ही बताया है |
हालांकि, Instagram Active Status Off iPhone में Android जैसा ही steps है | दोस्तों, यदि आपको Instagram Par Active Hide Kaise Kare, इससे संबंधित कोई परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए comment box में जरूर बताएं |
ऐसा क्या आपने देखा कि Instagram Active Status Off New Update के मोबाइल में कैसा display देखने को मिलता है हालांकि पुरानी डिस्प्ले मोबाइल में Settings and Privacy की जगह पर Settings होता था |
कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा कि Instagram Active Status Off In Hindi में आपको जानकर कैसा लगा? आपका बहुत ही धन्यवाद !