इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें – सिर्फ 699 रुपया में

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide : इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना हो या लाइक, सबसे नजर में फेमस होने के लिए और अपने इंस्टाग्राम को ब्रांड बनाने के लिए अब गधे की तरह मेहनत नहीं, जी हां, आ गया है इंस्टाग्राम पर Blue Tick खरीदने का ऑप्शन |

आज का जमाना ऐसा गया है कि इंस्टाग्राम पर Blue Tick ना हो तो कोई आपको पूछता भी नहीं | इंस्टाग्राम Blue Tick लगाने से ही मात्र 50% Followers और Like बढ़ाने की चांस बढ़ जाते हैं |

इसीलिए सबसे पहले हम इस लेख में जानेंगे कि Instagram Blue Tick क्या है और Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide जिसमें आपको पता चल जाएगा कि Instagram Blue Tick Price क्या है?

इसी के साथ इस लेख में हम यह भी जानेंगे कि Instagram Blue Tick खरीदने के अलावा Instagram Par Blue Tick Free Mein Kaise Len सकते हैं |

तो चलिए शुरू करते हैं !

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें 2024 – सिर्फ 1 मिनट में

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

दोस्तों, चलिए बिना देर के जान लेते हैं कि इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदे, मैंने नीचे steps में बारीकी से इसको बताया है आपको कैसे क्या करना है |

Instagram Verification Badge लगाने के लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करें |

  • Menu पर Click करे
  • Meta Verified पर Click करें
  • Next पर Click करें
  • Pay to get benefits करे
  • Subscribe पर क्लिक करें

Step 1: Menu पर Click करे

दोस्तों, सबसे पहले आपको अपनी Instagram Account को Open करे |Right Side में ऊपर Corner पर Hamburger Menu पर Click करे |

Step 2: Meta Verified पर Click करें

जैसे ही Hamburger Menu पर क्लिक करते हैं आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे, जिसमें से आप Meta Verified पर क्लिक करें |

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

Step 3: Next पर Click करें

आपको अब नीचे Next पर क्लिक करना है जैसा कि नीचे इमेज में आप देख सकते हैं |

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

Step 4: Pay to get benefits करे

अब आपके सामने जो नया इंटरफेस आया है उसमें आपको ₹699.00 per month देना है | अब आप Pay to get benefits पर क्लिक करें |

Instagram Par Blue Tick Kaise Kharide

Step 5: Subscribe पर क्लिक करें

अब  Blue tick लगाने के लिए आपको Subscribe पर क्लिक करना है | Pay with UPI का आप्शन select कर के पेमेंट कर देना है |

ध्यान दे: Profile Information Complete करें

अब आपका अपने प्रोफाइल में Name Change करना है आप वही नाम रखें जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड पर है | इसके साथ ही प्रोफाइल में clear photo लगाएगा के आधार कार्ड और पैन कार्ड से आपका photo clear match कर सके |

आपको सेटअप set up two factor authentication को Enable करना है | यह सब process complete कर लेने के बाद next पर क्लिक करें | आपके सामने Account Review In Progress ऑप्शन मिलेगा नीचे Next पर क्लिक कर दें |

उसके बाद Identity confirmation in progress मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि 48 घंटे में आपका Instagram account verified हो जाएगा |

आखिरकार आप आपने अच्छी तरह से जान लिया है कि इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें, कुछ प्रॉब्लम हो तो कमेंट बॉक्स में बताइएगा |

यह भी पढ़े : इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गया कैसे पता करे

Instagram Blue Tick Price क्या है?

जैसे कि आप जानते हैं कि Instagram पर नया फीचर आया है कि आप इंस्टाग्राम पर Blue Tick खरीद सकते हैं और अपने Instagram Account Verified कर सकते हैं लेकिन Instagram Blue Tick खरीदने के लिए आपको Instagram Verification Badge Price देना होगा |

Instagram Blue Tick Price ₹699.00 per month है | इतने पैसे में आप 1 महीने तक Instagram Account Verified कर सकते हैं, इसी प्राइस को Instagram Blue Tick Price कहते हैं |

Instagram पर Blue Tick से क्या होता है?

सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि Instagram Par Blue Tick से क्या होता है जब तक हमें नहीं पता होगा Instagram Blue Tick Kya Hai तो हम इसके महत्व को नहीं समझ पाएंगे |

Instagram Blue Tick एक प्रकार का sign है जो यह बताता है कि users का Instagram Account Verified है और users बड़े सेलिब्रिटी है, इस नाम का यह Instagram Account से नाम वाले व्यक्ति का यह एक Instagram Original Account है |

यदि Instagram Blue Tick का फीचर नहीं होता तो इससे बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के अकाउंट को पहचानने में उनके fans को बहुत सारी समस्या होती, जिससे frauds होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है |

अब आपने जान लिया कि Instagram Me Blue Tick Ka Matlab Kya Hota Hai अब चलिए आगे जानते हैं कि Instagram Blue Tick कैसे लगाएं |

Instagram Blue Tick से क्या फायदा है?

दोस्तों, जब हमने पैसा लगाकर Instagram Blue Tick ख़रीदा तो हमें यह भी जानना जरूरी है कि Instagram Blue Tick Se Kya Fayda Hai इंस्टाग्राम ब्लू टिक में क्या पावर होता है, तो इसके लिए बहुत से लोग इसे खरीद रहे हैं |

पहले मिलेगी इंस्टाग्राम की सुविधा

इंस्टाग्राम पर Blue Tick लग जाने का सबसे फायदा है की कोई भी इंस्टाग्राम का feature सबसे पहले आप तक पहुंचेगा |

Instagram Brands Increase करने के लिए

दोस्तों, जैसे कि मैंने बताया कि Instagram Blue tick सिर्फ बड़े-बड़े हस्तियों पर लगते हैं लेकिन जैसे कि आप इस खरीद लिए हैं तो अब आपको भी फायदा होगा | Instagram Blue tick अकाउंट पर लग जाने से इंस्टाग्राम आप पर विशेष ध्यान देगा, आपके हरेक पोस्ट को ऊपर भेजेगा, वह आपके अकाउंट को आगे बढ़ेगा |

Instagram Followers और Like बढ़ते हैं

Instagram Verification Badge लग जाने से आपके followers और like भी तेजी से बढ़ने लगते हैं, क्योंकि इंस्टाग्राम Blue tick लगते हैं कोई भी users आपके niche से संबंधित जब सर्च करता है तो आपके हर एक post दिखने लगते हैं | आपके हर एक पोस्ट और वीडियो सबसे पहले देखेंगे, तो साधारण बातें कि आपके Instagram Channel पर Followers और like बढ़ेंगे |

यह भी पढ़े :  इंस्टाग्राम की आईडी बंद कैसे करें

Instagram पर ब्लू टिक फ्री में कैसे ले?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक फ्री में लेने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आगे प्रमोट करने की जरूरत है | इसके लिए आप Daily Instagram Stories, Reels, Video और photo post करते रहें | आप अपने यूजर्स के साथ हमेशा जुड़े रहे |

आपका ध्यान अधिकतर अपने हर एक पोस्ट को वायरल करना और followers बढ़ाना होना चाहिए, जितना आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स, लाइक होंगे आपको Instagram Blue Tick Free में जल्दी मिलेगा |

Instagram Blue Tick खरीदने के लिए जरूरी बातें

इंस्टाग्राम वेरीफिकेशन मैच लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए बातों को हमेशा ध्यान में रखना है आज घर पर जब आप इंस्टाग्राम रोटी खरीद रहे हो |

  • प्रोफाइल में आपका फोटो क्लियर होना चाहिए |
  • ध्यान रहे की प्रोफाइल में वही नाम रखे जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में हो |

FAQs

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक का क्या मतलब होता है?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिकका मतलब होता है कि उस यूजर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाइड है |

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाएं?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगाने के लिए आप इंस्टाग्राम ब्लू टिक खरीद ले |

इंस्टाग्राम ब्लू टिक प्राइस कितना है?

इंस्टाग्राम ब्लू टिक प्राइस ₹699.00 per month है |

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक तब मिलेगा जब आपके इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक होंगे |

Conclusion

दोस्तों, इस लाइफ में आपने जाना चाहिए इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें? इंस्टाग्राम blue tick खरीदने के क्या फायदे हैं? दोस्ती, यदि आपको इससे संबंधित और अभी भी कोई परेशानी आ रही है तो नीचे comment box में जरूर बताएं, मैं आपको जल्द ही रिप्लाई दूंगा |

ऐसे ही पैसे कमाने के तरीके और Instagram संबंधित जानकारी जाने के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहे | आपका बहुत ही धन्यवाद !