इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए 2024 – फ्री में जल्दी करे

इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक नहीं आ रहा है और आप जानना चाहते हैं कि इस इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए? तो आपसे बिल्कुल सही वेबसाइट खोली है।

आपको इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक पाना इसीलिए कठिन लग रहा है क्योंकि आपको इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक पाने का secret trick नहीं पता है। जो मैंने पिछले 3 सालों में प्राप्त किया है।

इसीलिए इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको कभी भी इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए इससे लेकर परेशानी नहीं होगी।

मैं जो तरीका बताऊंगा उसे आप इंस्टाग्राम पर लाइक फॉलो और इंस्टाग्राम पर फ्री लाइक पा सकते हैं।

देर किस बात की, चलिए शुरू करते हैं !

Contents show

इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए 2024 – 15 आसान तरीका

Instagram Post Par Like Kaise Badhaye

दोस्तों, इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक 2024 में बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि आपको अभी स्टार आम पर पहले के मुकाबले लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं सिर्फ आपको अपना थोड़ा दिमाग लगाना है।

इस लेख में बताई गई यदि आप सभी बातों को फॉलो करते हैं तो Instagram Post Like 2024 में पाना तो बिल्कुल कठिन नहीं होगा।

आज हम नीचे दिए गए टॉपिक के बारे में विस्तार से जानेंगे।

  • Instagram Profile Optimize करे
  • Viral Content बनाये
  • Daily Post करे
  • Instagram Stories डाले
  • Competitor पर नजर रखे
  • Trending Caption का इस्तमाल करे
  • Viral Hashtags का इस्तमाल करे
  • दुसरे के साथ Collaborate करे
  • दुसरे के post पर Likes और Comment करे
  • अपने Audience के साथ जुड़े रहे
  • Comment का Reply करे
  • Trending Songs का उपयोग करे
  • Social Media पर Share करे
  • Giveaways करे
  • Instagram Ads का Use करे

Instagram Profile Optimize करे

दोस्तों, सबसे पहले तो आपको Instagram Profile Optimize अच्छे से करना होगा क्योंकि इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक ना आने के कारण यह भी है।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल Optimize करने का मतलब मेरा यह है कि आप अपने Instagram Profile पर clear picture डालें | आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में आपकी पूरी Bio और Contact information होना चाहिए।

नीचे बताया है कि आपको अपनी Instagram Profile Optimize किन चीजों से करना चाहिए।

  • Profile Name
  • Profile Photo
  • Bio Length
  • Introduce Yourself
  • Add Keywords
  • Call to Action (CTA)
  • Contact Info
  • Emojis
  • Hashtags
  • Links

इसके अलावा आपके इंस्टाग्राम का जो niche है उसको अच्छे से लिखना बहुत आवश्यक है।

Viral Content बनाये

Instagram Post Par Like Kaise Badhaye

आपको अपनी इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए Viral Content भी बनाना होगा। मतलब कि आप जिस niche में है उस niche में जो treading topic है उसको लेकर content बनाएं।

इससे आपके post की वायरल होने के चांस बढ़ जाती है और एक बार आपका post viral हो जाएगा तो like and follow के बारिश होने लगी है।

इसके अलावा आप दूसरों लोगों से भी सीख सकते हैं।

मान लीजिए कि आपके niche के किसी दूसरे व्यक्ति का instagram post पर like बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं तो आप देखिए कि वह कौन से कोंटेक्ट डाल रहा है उसको follow कीजिए।

Daily Post करे

सबसे बड़ा इंस्टाग्राम की post viral न होने का कारण daily post ना करना है। अधिकतर लोग इसे करना नहीं जाते हैं लेकिन जो इसे करते हैं उनकी इंस्टाग्राम पर जा कर देखिए कितना ज्यादा लाइक है।

दोस्ती, यदि आप हमेशा पोस्ट नहीं करेंगे तो आपके audience आपके साथ अच्छी तरह से नहीं जुड़ पाएगी। इसकी वजह से आपके इंस्टाग्राम की post पर like आना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

लेकिन आपको एक और बात ध्यान देना है यदि आप हमेशा पोस्ट कर रहे हैं और वह एक निश्चित समय पर नहीं है तो आपका हमेशा पोस्ट करने का कोई फायदा नहीं है।

इसीलिए आप एक सही समय पर Post करे, आप तो सुबह में या शाम को post करें। जिस समय इंस्टाग्राम पर आपकी audience active हो।

Instagram Stories डाले

आपको instagram stories का भी इस्तेमाल करना चाहिए। आप हमेशा इस तरह stories डालें जिससे कि आप के ऑडियंस आपके प्रति जुड़ी रहे और आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक करें।

दोस्तों, आपको नीचे Instagram Stories से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं।

  • आपको अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में Content Quality पर ज्यादा ध्यान देना है।
  • आपको हमेशा Instagram Stories डालते रहना है।
  • आपका Stories Storytelling होना चाहिए।
  • आप एक निश्चित समय पर Instagram Stories हमेशा डालें।
  • इंस्टाग्राम स्टोरी में आप Hashtags का इस्तेमाल करना ना भूले।

ध्यान रहे कि आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए कि आपकी ऑडियंस किस चीज पर ज्यादा लाइक कर रही है।आपका कौन सा content viral हो रहा है, उससे related आप Instagram Stories भी बनाकर डालें।

Competitor पर नजर रखे

दोस्तों, आपको शेर की तरह अपने Competitor पर नजर रखना है मतलब कि आप जिस niche में है आप यह देखिए कि कोई व्यक्ति आपकी niche में है और उसका कोई भी post viral जल्दी से हो जाता है और उस पर like भी ज्यादा आता है।

तो आप समझे कि वह आपका Competitor है। आप उसके कांटेक्ट को एनालाइज करें देखेगी वह ज्यादा इस चीज पर पोस्ट डालता है आप भी उसे अपनाएं।

वह आपने audience के लिए क्या करता है? आप भी उसे अपनाने की कोशिश करें। यह छोटी-छोटी बातें आपको समझने में बहुत ज्यादा उपयोगी होगी कि इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक कैसे आती है।

Trending Caption का इस्तमाल करे

दोस्तो, इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए आप Trending Caption का इस्तेमाल करें। इंस्टाग्राम के Caption में आपको क्या इस्तेमाल करना है और किन बातों को ध्यान में रखना है वह नीचे बताए गए हैं।

  • सबसे पहले तो आपको Caption में Trending Captionका इस्तेमाल करना है।
  • आपको अपने Caption में Emoji का Use करना है।
  • आपको अपना Caption जितना हो सके उतना छोटा ही रखना है।
  • आपको अपने Caption में Question भी पूछना है।
  • आपका कैप्शन Storytelling होना चाहिए।
  • आपका Caption User-Generated Content भी होना चाहिए।

आपका एक अच्छा और Trending Captionआपके इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।

Viral Hashtags का इस्तमाल करे

दोस्तों, आपको आपने Instagram पर like बढ़ाने के लिए Viral Hashtags का उपयोग करना चाहिए क्योंकि अधिकतर chance लाइक आने का आपके Hashtags पर निर्भर करता है।

आप अपने niche के अनुसार Google पर जाकर Viral Hashtags और उसके आगे अपना niche का नाम लिखकर Hashtags अच्छे-अच्छे प्राप्त कर सकते हैं। इसका use  आप अपने Instagram Post पर जरूर करें।

Instagram Viral Hashtags का प्रयोग करने से इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक और वायरल होने का बहुत चांस रहता है।

  • #Love
  • #Instagood
  • #PhotoOfTheDay
  • #Fashion
  • #Beautiful
  • #Happy
  • #Travel
  • #ThrowbackThursday or #TBT
  • #Food
  • #Nature

दुसरे के साथ Collaborate करे

Instagram Post Par Like Kaise Badhaye

दोस्तों, आपसे जितना हो सके आप दूसरों के साथ खोलो Collaborate जरूर करें।

इंस्टाग्राम पर करने Collaborate का मतलब यह है कि जब आप कोई पोस्ट करें तो पोस्ट दूसरी दूसरे के Profile पर भी दिख जाएगा जिसके साथ आप Collaboration किए रहेंगे।

क्योंकि जरा आप सोचिए यदि आप दूसरों के साथ Collaborate करते हैं तो उसके followers आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर आएंगे और यदि आपका पोस्ट अच्छा लगा तो आपके पोस्ट पर like और आपके इंस्टाग्राम चैनल को फॉलो भी कर लेंगे।

दुसरे के post पर Likes और Comment करे

Instagram Post Par Like Kaise Badhaye

दोस्तों, यदि आप दूसरे के post पर like और comment करते हैं तो आपके साथ बहुत ही जल्दी जुड़ेगा।

क्योंकि  अब आप उसके पोस्ट पर लाइक और comment करेंगे तो वह आपके भी पोस्ट पर आएगा और हो सकता है आपके पोस्ट पर भी लाइक कमेंट करें।

इसीलिए आपसे जितना हो सके दूसरों के पोस्ट पर लाइक और कमेंट करते रहें और हमेशा उनके साथ जुड़े रहे।

दुसरे के post पर Likes और Comment करने के फायदे

नीचे कुछ दूसरे के पोस्ट पर Like और Comment करने के फायदे दिए जा रहे हैं।

  • दूसरे को पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने से एक Social Connection और Relationship build होती है।
  • दूसरों के पोस्ट पर ज्यादा कमेंट करने से आपकी Visibility बढ़ती है।
  • दूसरों का पोस्ट पर कमेंट करके आप अपना Knowledge Share कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

अपने Audience के साथ जुड़े रहे

दोस्तो, आपको सबसे ज्यादा focus अपने audience के साथ जोड़ने पर करना चाहिए। आप अपने ऑडियंस के साथ comment, like और Giveaway रखकर जुड़ सकते हैं।

अपने audience के साथ जोड़ने पर यह फायदा होता है कि कि ऑडियंस आपके ऊपर trust करती है यदि आप उनके सभी कमेंट से जवाब का देने लगते हैं।

अपने ऑडियंस के साथ जुड़ने के लिए आप इंस्टाग्राम पर live या कोई YouTube Channel बनाकर उस पर live आ सकते हैं और अपनी Instagram Channel का प्रचार कर सकते हैं।

Comment का Reply करे

Instagram Post Par Like Kaise Badhaye

यदि आप आप रोज और सही समय पर पोस्ट डाल रहे हैं, अपने ऑडियंस के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन यदि आप उनका comment का जवाब नहीं दे रहे हैं तो हम बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं |

इसीलिए आज से आप अपनी audience का comment का Reply करें |

क्योंकि आप जितना ज्यादा अपनी audience से बातचीत करेंगे उनके comment का Reply करेंगे, उनसे सवाल पूछेंगे और कहेंगे कि comment box में बताएं उतना ही ज्यादा आपके पोस्ट पर लाइक तेजी से बढ़ने लगेंगे |

Trending Songs का उपयोग करे

इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको अपनी पोस्ट पर ट्रेंडिंग सोंग्स का उपयोग करना चाहिए क्योंकि जितना आप ज्यादा ट्रेंडिंग सोंग्स कब करेंगे लाइक आने का चांस उतना ही ज्यादा रहता है |

Trending Songs का उपयोग संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें नीचे बताए गए हैं |

  • आपको Instagram Music के Features का लाभ उठाना चाहिए |
  • आपको अपने हैशटैग के मुताबिक Popular Music ढूंढना चाहिए |
  • आप का म्यूजिक ऐसा हो जो आपके Followers को अच्छा लगे |
  • आप music पाने के लिए third party app का use कर सकते हैं |

तो आज और अभी से अपने पोस्ट में Trending Songs का उपयोग करना शुरू कर दें |

Social Media पर Share करे

Instagram Post Par Like Kaise Badhaye

अपनी इंस्टाग्राम पर तेजी से Instagram Post Like बढ़ाने के लिए आपको इंस्टाग्राम तक ही सीमित नहीं रहना है | आप अपने पोस्ट को other social media platform पर शेयर भी करना है जैसे- Facebook, Twitter, Whatsapp आदि |

आप अपनी Instagram Post शेयर करने के लिए नीचे दिए गए Social media platforms पर शेयर कर सकते हैं |

  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • LinkedIn
  • WhatsApp
  • Pinterest
  • Snapchat
  • Reddit
  • Tumblr

आप खुद सोच कर देखिए इंस्टाग्राम पर लाइक आ ही रहे हैं और यदि आप उसको Facebook, Twitter और अपने , Whatsapp Group में सबको share करते हैं तो Instagram Post Like कितनी तेजी से बढ़ेगी |

Giveaways करे

Instagram Post Par Like Kaise Badhaye

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि जब आप अपने ऑडियंस के साथ जुड़ते हैं तभी आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक आते हैं और सबसे ज्यादा ऑडियंस के साथ जोड़ने का तरीका Giveaways चलाना है |

आपने ऑडियंस को आप कुछ task देकर और उसमें कुछ इनाम भी रह सकते हैं जैसे कि कोई कूपन या कुछ भी चीज |

Giveaways रखते समय ध्यान दे आपके followers ज्यादा कैसे हैं, कुछ वैसा ही Giveaways रखें |

यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम की आईडी बंद कैसे करें

Instagram Ads का Use करे

आपको इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक बढ़ाने के लिए Instagram Ads का Use करना चाहिए | Instagram Ads Use करने का फायदा कुछ नीचे दिया जा रहा है |

दोस्तों, Instagram Ads का यूज करने से आपको बहुत सारे फायदे होते हैं जो नीचे दिए गए हैं |

  • Clear Objectives
  • Audience Research
  • Engaging Content
  • Budget Planning
  • Performance Monitoring

Instagram Ads को यूज करके आप यह जान सकते हैं कि आपके Instagram Followers किस Product पर ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं |

Post Analyze करे

आपको अपने Instgram पर Post Analyze करना चाहिए | इंस्टाग्राम पोस्ट को Analyze करने से बहुत सारे फायदे होते हैं जिनमें से कुछ Benefits नीचे दिए जा रहे हैं |

  • Post Analyze करके आप यह पता कर सकते हैं कि आपके किस पोस्ट पर ज्यादा अच्छा Performance रहा है और किस समय आपका Instagram Channel Grow हुआ है |
  • आप अपने ऑडियंस को अच्छी तरह समझ पाते हैं कि आप की ऑडियंस किस चीज को ज्यादा पसंद कर रही है |
  • Post Analyze करके आप उनके लिए बेहतर पोस्ट डाल सकते हैं |
  • Post Analyze करके आप उनके लिए अच्छा Giveaway भी रख सकते हैं |

दोस्तों, ऊपर के दिए हुए फायेदे से आप समझ गए होंगे कि Post Analyze करना हमारे लिए कितना जरूरी होता है |

FAQs

इंस्टाग्राम पोस्ट एनालाइज करने से क्या फायदा होता है?

इंस्टाग्राम पोस्ट एनालाइज करने से आप अपने ऑडियंस के लिए बेहतर पोस्ट और गिवअवे भी रख सकते हैं |

इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल करने के लिए सबसे ज्यादा किन बातों को ध्यान में रखें?

इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल करने के लिए आपको Post Analyze, दूसरे सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट शेयर करना, Treading Songs का उपयोग करना और Giveaway रखना सबसे महत्वपूर्ण है |

इंस्टाग्राम प्रोफाइल ऑप्टिमाइज में क्या होता है ?

इंस्टाग्राम प्रोफाइल ऑप्टिमाइज करने में आपको अपना प्रोफाइल नेम, प्रोफाइल फोटो आपकी पूरी बायो और कंटेंट इंफॉर्मेशन होती है |

क्या इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक पाने के लिए प्रतिदिन पोस्ट करना जरूरी है?

जी हां, इंस्टाग्राम की पोस्ट पर लाइक पाने के लिए प्रतिदिन पोस्ट और एक निश्चित समय पर पोस्ट करना जरूरी है |

Conclusion

दोस्तों, आपने इस लेख में जाना कि इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए जिसमें मैंने आपको Instagram Like Follow बढ़ाने के 15 महत्वपूर्ण बातों को बताए हैं |

इसीलिए सबसे पहले नीचे comment box में आप यह बताएं कि आप  यह लेख कैसा लगा? और क्या आप मेरे बताए गए नियम का पालन करेंगे?

यदि आपको इससे संबंधित कोई भी परेशानी आ रही है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं आपको 15 मिनट के अंदर ही Reply दूंगा |

ऐसे हैं Instagram Like Free और इंस्टाग्राम पर लाइक फॉलो कैसे बढ़ाएं और इससे संबंधित बातों को जानने के लिए आप हमारे Website पर जरूर आएं |

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !