New Youtube Channel Par Views Kaise Badhaye 2024

New Youtube Channel Par Views Kaise Badhaye : दोस्तों, नया यूट्यूब चैनल बनाना कितना आसान होता है उतना ही मुश्किल न्यू यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाना होता है |

यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाने का तभी मजा आता है जब उसके वीडियो पर अच्छे व्यू होने लगते हैं नहीं तो नया वीडियो बनाने का मन नहीं करता और आपको सोचने पर मजबूर कर देता है कि शायद आपका नया यूट्यूब चैनल कभी सफल नहीं हों पाएगा |

तो आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए हम आपके लिए ऐसा ट्रिक लाए है जिससे आपकी नया यूट्यूब चैनल पर व्यूज कैसे बढ़ाए? इसके बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त करके आसानी से views और सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकेंगे और सके जरिए लाखो रुपया कमाने भी लगेंगे |

तो चलिए इस लेख को शुरू करते हैं |

New Youtube Channel Par Views Kaise Badhaye 2024

दोस्तों, यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद सभी यूट्यूबर अपनी मेहनत और तलाश में होते हैं कि उनका वीडियो पर अधिक से अधिक लोग कैसे आ सके। एक सफल यूट्यूब चैनल बनाने का मजा तभी आता है जब उसके वीडियो पर अच्छे व्यूज आते हैं। यह न केवल उनके लिए मोटिवेशन होता है, बल्कि वे और भी बेहतरीन वीडियो बनाने के लिए प्रेरित होते हैं।

जब new youtube channel पर व्यूज नहीं आते, तो यूट्यूबर का मन उदास हो जाता है। उसे नया विडियो बनाने का मन नहीं करता है और वह सोचने लगता है कि शायद उसका चैनल सफल नहीं हो पाएगा।

इसलिए, यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाना हर यूट्यूबर के लिए महत्वपूर्ण है। इसीलिए यदि आप पूरा लेख पढ़ लेते हैं तो निश्चित रूप से कह सकते हैं कि आपका नया यूट्यूब चैनल पर ज्यादा भी वह सब्सक्राइब आने लगेंगे जिससे आप यूट्यूब से पैसा भी कमा सकते हैं |

  • कोई एक Niche पर विडियो बनाए
  • SEO के हिसाब से विडियो बनाए 
  • कम कंपटीशन टॉपिक पर वीडियो बनाएं
  • Trending Topic पर वीडियो बनाएं
  • Thumbnail Creative रखे
  • हाई क्वालिटी की विडियो और बेहतर एडिटिंग करे
  • डेली एक न्यू यूट्यूब चैनल पर विडियो डाले
  • टाइटल, डिस्क्रिप्शन को सही से लिखें
  • सही टैग का उपयोग करें
  • वीडियो को ज्यदा लम्बा न बनाए
  • Quora वेबसाइट से
  • न्यू यूट्यूब चैनल पर ब्लॉग लिखे
  • सही जानकारी वाला विडियो बनाकर

तो चलिए दोस्तों, एक-एक कर विस्तार से जानते है |

कोई एक Niche पर विडियो बनाए

अगर आप न्यू यूट्यूब चैनल पर Views बढ़ाना चाहते हैं, तो एक ही Niche पर काम करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक ही Niche पर काम करने से यह फायदा होता है कि आपके Subscribers और Youtube को आपके चैनल के बारे में अधिक जानकारी मिलती है।

जब आप एक ही Niche पर ज्यदा विडियो बनाते हैं, तो लोग ज्यादा से ज्यादा आपके चैनल को देखने के लिए attractive होते हैं।

SEO के हिसाब से विडियो बनाए

दोस्तों, आपको हमेशा यह याद रखना चाहिए कि वीडियो को पब्लिश करने से पहले SEO को ठीक से करना हमेशा जरूरी है। इससे न केवल आपका वीडियो देखा जाता है, बल्कि यह आपके वीडियो को टॉप रैंकिंग में भी ला सकता है।

जब आप अपनी वीडियो पोस्ट करते हैं, तो आपका लक्ष्य हमेशा यही होना चाहिए कि आपकी वीडियो रैंकिंग में सबसे ऊपर हो। इसके लिए, वीडियो को पब्लिश करने से पहले SEO की पूरी Process को पूरा करना बहुत जरूरी है।

SEO का खासदार ध्यान रखने से ही आप अपनी वीडियो को #1 रैंक पर ला सकते हैं। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि आप बिना SEO पूरा किए YouTube shorts पर पोस्ट करते हैं, तो आपकी वीडियो कभी भी रैंक नहीं करेगी जिसके कारण न्यू यूट्यूब चैनल पर व्यू नहीं आयेंगे।

इसलिए, अगर आप अपनी वीडियो को बढ़ाना चाहते हैं और इसे आपके लोगो के बीच पहुँचाना चाहते हैं, तो आपको प्रत्येक पोस्ट के समय विडियो के SEO की चेकिंग करनी चाहिए।

कम कंपटीशन टॉपिक पर वीडियो बनाएं

यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाने का क्रेज बढ़ते ही जा रहा है इसीलिए हमें सफलता पाने के लिए काम कंपटीशन वाले टॉपिक पर वीडियो बनाने चाहिए ताकि हमारी रैंकिंग विडियो की बेहतर हो सके और हमारे यूट्यूब वीडियो जल्दी से लोगों तक पहुंच सके|

अब आपके मन में प्रश्न होगा की कैसे हम कम कंपटीशन वाले टॉपिक्स को खोज सकते हैं और उस पर वीडियो बना सकते हैं?

इसके लिए आपको रिसर्च करने की आवश्यकता होगी। आप Google की Keyword Planner टूल का इस्तेमाल करके यह देख सकते हैं कि कौन से टॉपिक पर कितना सर्च हो रहा है और उस पर कितने वीडियो बने हुए हैं। इससे आप आसानी से पता करके देख सकते हैं और कम कंपटीशन वाले टॉपिक को चुन सकते हैं।

Trending Topic पर वीडियो बनाएं

दोस्तों, new youtube channel पर व्यू बढ़ना उतना आसान नहीं है लेकिन हम यह जानते हैं कि जब आप पहले से ही चल रहे trending topic पर वीडियो बनाते हैं, तो लोग आपसे बेहतर वीडियो देख चुके होते हैं, जिससे आपको नए व्यूज और सब्सक्राइबर्स प्राप्त करना कठिन हो सकता है।

इसलिए, सबसे पहले आपको यह सोचना चाहिए कि आप किस टॉपिक पर वीडियो बनायेगे | Trending topic पर वीडियो बनाने से लोग आपकी विडियो देखने के लिए आकर्षित हो जाते है।

अगर आप उन टॉपिक्स पर काम करते हैं जिन पर पहले से कई यूट्यूबर्स काम रहे हैं, तो आपको उनसे बेहतर नया टॉपिक पर वीडियो बनाना होगा ताकि लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए उत्सुक हो जाए।

Thumbnail Creative रखे

दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं कि थम्बनेल हमारे वीडियो के साथ यूट्यूब सर्च रिजल्ट में दिखाई देता है | जब कोई व्यक्ति क्रिएटिव थम्बनेल को देखता है तो उससे हमारी यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं, जिससे हमारे New Youtube Channel पर व्यू बढ़ने लगते है |

ज्यादातर लोग उसे वीडियो को देखना पसंद करते हैं जिनका थम्बनेल क्रिएटिव होता है, आच्छा थम्बनेल व्यूअर को यह पता चलने में मदद करता है कि उसका विडियो किसी विषय पर है और वह किस प्रकार की जानकारी इस वीडियो से देने वाला है |

यदि आप एक अच्छा clickable thumbnail बनाते हैं, तो सब्सक्राइबर की संख्या में वृद्धि हो सकती है, जिससे आपका न्यू यूट्यूब चैनल पर views बढ़ने लगते है |

High Quality की विडियो और बेहतर एडिटिंग करे

दोस्तों, आपकी वीडियो की अच्छी क्वालिटी और बेहतर एडिटिंग करने का बहुत बड़ा महत्व है, तभी आपके न्यू यूट्यूब चैनल पर एक दिन में लाखो व्यू आने लगेंगे |

यदि आप हाई क्वालिटी की विडियो और बेहतर एडिटिंग नहीं करते है तो सब्सक्राइबर्स को एक अच्छा अनुभव नहीं मिलेगा जिसके कारण वीडियो देखने के लिए वापस नहीं आयेंगे |

हाई क्वालिटी की वीडियो और ऑडियो का उपयोग करना आपके व्यूअर को वीडियो को दोबारा देखने के लिए उत्सुक करता है |

आपकी सब्सक्राइबर्स को एक शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए अच्छी क्वालिटी वाला वीडियो और बेहतर एडिटिंग होना बहुत ही महत्वपूर्ण है |

डेली एक न्यू यूट्यूब चैनल पर विडियो डाले

जो भी लोग सफल हो चुके हैं, उनकी एक सामान्य बात सामने आती है -डेली एक विडियो डालना। वे कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखते है और अपने चैनल को रोजाना नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने के लिए मेहनत करते रहे हैं। यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके वीडियो को देखें तो रोजाना कम से कम एक वीडियो अपलोड करें और इसे हाई क्वालिटी पर वीडियो बनाएं |

जब लोग देखते हैं कि आप डेली एक वीडियो अपलोड कर रहे हैं, तो वे आपके चैनल को धीरे-धीरे पसंद करने लगते हैं और आपके वीडियो उनकी नजरों में आने लगते जिससे आपका न्यू यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ने लगते हैं।

इसके साथ ही यूट्यूब भी यह देखता है कि कौन से चैनल डेली रूप से वीडियो अपलोड कर रहे हैं और कौन से नहीं। इसलिए यदि आप रोजाना वीडियो अपलोड करते हैं, तो यह यूट्यूब को दिखाई देता है कि आपका चैनल नई जानकारी के साथ रोज अपलोड हो रहा है और यह आपके चैनल को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है।

टाइटल और डिस्क्रिप्शन का सही से इस्तेमाल करे

दोस्तों, क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि यूट्यूब वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन कितना महत्वपूर्ण होता है? आपकी वीडियो को यूट्यूब और गूगल सर्च में रैंक करने के लिए आपको यही निश्चित करता है कि आपने अपने वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन सही से इस्तेमाल किया है या नहीं |

यदि आप अपने वीडियो के टाइटल में उस कीवर्ड को यूज़ करते हैं जिस पर आपने वीडियो बनाया है, तो यह यूट्यूब और गूगल दोनों में आपकी वीडियो को रैंक कराने में मदद करता है। इससे आपकी new youtube channel पर view ज्यादा  आने लगते हैं, जिससे आपका youtube channel grow भी हो सकता है |

सही टैग का उपयोग करें

न्यू यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है कि हम सही तरह से टैग्स का उपयोग करें। जब हम अपनी वीडियो अपलोड करते हैं, तो हमें उस समय टैग्स को बेहतर तरीके से लिखना चाहिए।

वैसे कीवर्ड को सर्च करके टैग्स में डालें, जिस पर सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो, और जो आपके वीडियो की जानकारी से संबंधित हो। इस तरीके से हम अपने वीडियो में बेहतर टैग्स लगाकर बहुत सारे न्यू यूट्यूब चैनल पर व्यूज एवं सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।

वीडियो को ज्यदा लम्बा बनाए

दोस्तों, हम सभी यही चाहते हैं कि हमारे बनाए गए वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और हमारी मेहनत का फल पाएं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके वीडियो की लंबाई का असर हो सकता है? वीडियो को लंबा करने से पहले, आइए जानते हैं कि यह कैसे हो सकता है।

अगर आपका वीडियो लंबा होता है और लोग उसे पूरा नहीं देखते, तो यह आपका विडियो रैंक नहीं करता जिसके कारण आपके न्यू यूट्यूब चैनल पर व्यू और नए सब्सक्राइबर्स नहीं बनते है। इसलिए आपको विडियो ज्यदा लम्बा नहीं बनाना चाहिए|

Quora वेबसाइट से

दोस्तों, कोरा वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अपने न्यू यूट्यूब चैनल पर जल्दी ही जायदा व्यू पा सकेंगे | इसके लिए सबसे पहले आपको कोरा पर एक अकाउंट बनाकर आपको इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का यूजर बनना होगा।

एक बार जब आपने अपना अकाउंट बना लेते है, तो आपको अपने वीडियो के टॉपिक से संबंधित क्वेश्चन ढूंढना होगा। यह वीडियो के व्यूज को बढ़ाने में मदद करेगा क्योंकि आप अपने विचार और ज्ञान को साझा कर सकेंगे |

इसके बाद, आपको तकरीबन 400 शब्द का आर्टिकल लिखना है। यह आर्टिकल आपके वीडियो के टॉपिक से संबंधित होना चाहिए | आर्टिकल के लास्ट में, अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक भी देना है, जिससे लोग सीधे आपके चैनल पर जा सकें और आपके न्यू यूट्यूब चैनल पर आसानी से व्यू बढ़ सके |

न्यू यूट्यूब चैनल पर ब्लॉग लिखे

दोस्तों, जब आप अपने ब्लॉग में अपने यूट्यूब चैनल के टॉपिक से संबंधित लेख लिखते हैं, तो लोग आपके ब्लॉग को पढ़कर आपके यूट्यूब चैनल पर भी आते हैं। इससे आपके चैनल की पॉपुलैरिटी में वृद्धि होती है और आपके वीडियो को अधिक लोग देखते हैं।

ब्लॉग तैयार करने के लिए, आप गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आसान तरीका है न्यू यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ाने का जिससे आप आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इससे आपके चैनल के लिए नए सब्सक्राइबर्स मिलते हैं और आपके वीडियोज़ पर व्यूज़ बढ़ते हैं।

सही जानकारी वाला विडियो बनाकर

आपके यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो होते हैं, उन्हें देखकर व्यूअर यही उम्मीद करते हैं कि वह वहाँ सही और अच्छी जानकारी प्राप्त करेंगे।

आपको अपने वीडियो में सही जानकारी देना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि गलत जानकारी से उन्हें नुकसान हो सकता है जिससे आपके न्यू यूट्यूब चैनल पर बुरा असर पड़ सकता है। इसके लिए आपको वीडियो बनाने से पहले अच्छी तरह से जानकारी इकट्ठा करनी होगी ताकि आपका वीडियो व्यूअर को आच्छा और उपयोगी लगे।

इसके साथ ही आप अपने वीडियो में बीच-बीच में हँसी करना न भूलें क्योंकि यह सब्सक्राइबर्स को आपके वीडियो को देखने में और भी मजा करने का अवसर देता है।

इसके आलावा आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको वह टॉपिक चुनना होगा जो वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप गूगल ट्रेंड या फेसबुक के ट्रेंडिंग सेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आपको मालूम हो कि लोग किस बारे में ज्यादा बातचीत कर रहे हैं।

FAQs

यूट्यूब चैनल पर व्यूज कैसे बढ़ाये फ्री में?

व्यू बढ़ाने के लिए, अपने वीडियो को SEO फ्रेंडली बनाएं, attractive thumbnails का उपयोग करें, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने कंटेंट को शेयर करें।

न्यू यूट्यूब चैनल पर जल्दी से व्यू कैसे बढ़ाये?

न्यू यूट्यूब चैनल पर जल्दी से व्यू बढ़ाने के लिए आपको attractive thumbnails, टाइटल, टैग, और  डिस्क्रिप्शन का सही से इस्तेमाल कम कंपटीशन टॉपिक पर वीडियो बनाना होगा |

Conclusion

दोस्तों, आज की लेख में हमने जाना की new youtube channel par views kaise badhaye इसके साथ ही इससे संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न भी आपको जानने को मिला |

यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है, तो हमारे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा | यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी हेल्प मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

आपका इस लेख को अंत तक पढने के लिए बहुत ही धन्यवाद!