Youtube Shorts पर Views नहीं आ रहा है क्या करे? 2024 का नया तरीका

दोस्तों, जब से भारत में यूट्यूब शॉर्ट वीडियो आया है तब से इंस्टाग्राम रील्स को भी पीछे छोड़ रहा है, यूट्यूब शॉर्ट वीडियो आजकल बहुत ही लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है |

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब शॉर्ट वीडियो से अच्छे पैसे कमाने के लिए अच्छा व्यू प्राप्त करना भी बहुत जरूरी होता है |

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि youtube shorts पर views नहीं आ रहा है तो youtube shorts पर व्यूज कैसे बढ़ाएं और इसके लिए कुछ टिप्स जो आपको मदद करेंगे अपने शॉर्ट्स विडियो पर जल्दी से ज्यदा व्यू लेन में |

यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने YouTube Shorts पर जल्दी से 1 Million+ Views प्राप्त कर सकते हैं और यदि यह व्यूज़ क्यों नहीं आते हैं, तो उसके कारण भी जानेंगे।

तो चलिए इस लेख को शुरू करते है |

Youtube Shorts पर Views नहीं आ रहा है क्या करे?

youtube shorts par views nahi aa raha hai

दोस्तों, यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाना तो आसान है लेकिन उतना नहीं मुश्किल शोर्ट विडियो पर व्यू पाना होता है |

जब हमारे युटुब शोर्ट पर व्यू नहीं आते हैं, तो हमें शोर्ट विडियो बनाने का मन नहीं करता है और इसी समस्या का सामना बहुत से लोग कर रहे है और इस सवाल का जवाब ढूंढते हैं कि यूट्यूब शॉट पर व्यू नहीं आ रहा है तो क्या करें?

Youtube Shorts पर view ना आने का मुख्य कारण होता है कि लोग सही तरीके से वीडियो अपलोड नहीं करते हैं |

इसके अलावा सही टाइम, वीडियो एडिटिंग बेहतर और भी बहुत सारे कारण है जो इस लेख को पढने के बाद समझ जायेंगे |

  • एक  Niche पर Shorts बनाए
  • Trending Topic पर Shorts बनाएं
  • Trending Music डाले
  • SEO के हिसाब से विडियो बनाए 
  • High Quality की विडियो और बेहतर एडिटिंग करे
  • यूट्यूब शॉर्ट को ज्यदा लम्बा न बनाए
  • सही Hashtags का उपयोग करें
  • विडियो में Call-To-Action ऐड करें
  • सही समय पर विडियो डाले
  • डेली एक यूट्यूब शॉर्ट विडियो डाले
  • Youtube Shorts पर ब्लॉग लिखे

तो चलिए इन टिप्स को एक-एक कर विस्तार से जानते है |

एक Niche पर Shorts बनाए

एक ही Niche पर Shorts विडियो बनाने से आपके व्यूअर्स और सब्सक्राइबर्स को यह आसानी से  पता चल जाता है की आपका Shorts Video किस टॉपिक पर है और इससे उन्हें आप पर विश्वास होता है।

इसके आलावा एक ही Niche पर वीडियो बनाने से यूट्यूब को भी आपके शोर्ट विडियो के बारे में अधिक जानकारी होती है।

यह यूट्यूब आपके Youtube Shorts विडियो को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने में मदद करता है जिसके कारण आपके Youtube Shorts पर view आने लगते है |

Trending Topic पर Shorts बनाएं

सबसे पहले हमे यह सोचना चाहिए कि हम किस टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे। Trending Topic पर वीडियो बनाने से लोग आपकी वीडियो देखने के लिए हो attractive जाते हैं और आपके Youtube Shorts पर view आने लगते है |

जब भी हम Trending Topic पर वीडियो बना रहे हैं, तो हमें ध्यान देना चाहिए कि हम उस टॉपिक को कैसे नए और शानदार तरीके Youtube Shorts विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। लोग वही  शोर्ट वीडियो देखना पसंद करते हैं, जिनमें कुछ नया हो और जो उन्हें मनोरंजन भी करें।

Trending Music डाले

दोस्तों, यदि आप चाहते है की यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर व्यू आने लगे और लोग उसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें तो इसके लिए आपको चल रहे है ट्रेंडिंग म्यूजिक का अपने शॉर्ट वीडियो में इस्तेमाल करना चाहिए |

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में लगाने से पापुलैरिटी में वृद्धि हो सकती है | जैसे की आप जानते हैं एक समय कच्चा बादाम गाना बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया था और उस पर बने यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बहुत ही वायरल हो गए थे |

SEO के हिसाब से विडियो बनाए 

दोस्तों, SEO को सही से इस्तेमाल करने से आपकी यूट्यूब शॉर्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने में मदद करता है |

जब आप अपनी शॉर्ट वीडियो को अपलोड करते हैं, तो आपको एक बार टाइटल, डिस्क्रिप्शन और  टैग को अच्छे से चेक कर लेना चाहिए क्योंकि वही लोगों को अट्रैक्टिव करता है जिससे कि आपका यूट्यूब शॉर्ट वीडियो अधिक वायरल हो सके और उस यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर अधिक व्यू आ सके |

High Quality की विडियो और बेहतर Editing करे

दोस्तों, वीडियो बनाते समय आपको यह ध्यान देना होगा कि आपकी वीडियो की क्वालिटी अच्छी है या नहीं |

यदि आपकी वीडियो हाई क्वालिटी की नहीं है तो लोग इसे पसंद नहीं करेंगे जिससे आपके यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर view नहीं आएंगे बेहतर होगा कि आपको अपने यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को बेहतर तरीके से एडिटिंग करके पब्लिश करे तभी जल्दी से यूट्यूब शॉर्ट पर व्यू आने लगेंगे |

यूट्यूब शॉर्ट को ज्यदा लम्बा न बनाए

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो की लेंथ 59 सेकंड तक होती है, और इसके आधार पर अपने वीडियो को तैयार करना बहुत जरुरी है।

अगर आप 40 सेकंड की ऊपर की वीडियो बना रहे हैं, तो आपको वीडियो की स्क्रिप्टिंग को सही ढंग से करना होगा।

आप जो मुख्य बातें कह रहे हैं, वह आप 40% से 50% बाद में बताएं। इससे व्यूअर उत्साहित रहते और आपका वीडियो पूरा देखेगा, जिससे आपकी यूट्यूब शॉर्ट पर व्यू आने लगेंगे |

अगर आप बहुत छोटी शॉर्ट बनाते हैं, जैसे कि 10 से 15 सेकंड का, तो आपको वीडियो में ऐसी बातें बतानी चाहिए जो व्यूअर को इंटरेस्टिंग लगे, लेकिन वह एक बार में समझ में ना आएं।

इस तरीके से, जब लोग आपके वीडियो देखेंगे,  तो वह उसे समझने के लिए उसे 2 से 3 बार लगातार देखेंगे , जिससे आपकी वीडियो का ऑडियंस रिटेंशन और भी बढ़ जाएगा।

सही Hashtags का उपयोग करें

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो के लिए Hashtags का इस्तेमाल करना बहुत ही महत्वपूर्ण है यही बताता है की आपका यूट्यूब शॉर्ट वीडियो किस विषय पर है जिसके कारण आपके सब्सक्राइबर को आसानी से आपके यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को खोजने में सहायता मिलती है |

आपको यूट्यूब या किसी ऐप के माध्यम से हैशटैग को खोजना है और अपनी वीडियो पर उपयोग करना है इससे आपकी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो जायदा लोगो तक पहुच सकेगी |

ऐसा माना जाता है कि आपको वीडियो के टाइटल पर 3 और वीडियो के Description में 5 हैशटैग्स का use करना चाहिए। इससे आपकी वीडियो को अधिक लोग देखेंगे और आपका चैनल अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा।

शोर्ट विडियो में Call-To-Action ऐड करें

जब आप यूट्यूब शोर्ट के माध्यम से अपने व्यूअर से कुछ कहना चाहते हैं, तो आपको इसे क्रिएटिव तरीके से करना होता है।

आप उन्हें कह सकते हैं कि वे आपके वीडियो को लाइक करें, शेयर करें, या फिर कमेंट करें। एक उदाहरण के रूप में, एक यूट्यूब क्रिएटर अपने सब्सक्राइबर को अच्छे से समझाता है कि वे वीडियो को देखने के बाद अपनी राय दें, चाहे वह लाइक हो या डिसलाइक।

आपको अपने सब्सक्राइबर के साथ जुड़े रहने के लिए अपने दिमाग से कुछ क्रिएटिव करना होगा | इसका मतलब है कि आपको उन्हें एक तरह से उत्सुक करना होगा |

जिससे वह आपके वीडियो पर कुछ एक्शन ले आप ऐसी चीज वीडियो में शामिल करें जिन्हें देखकर लोग तुरंत कमेंट करने के लिए प्रेरित हो जाए क्योंकि जिस विडियो पर ज्यादा कमेंट और लाइक को होते हैं उस पर अपने आप ही ज्यदा व्यू आने लगते हैं |

सही समय पर विडियो डाले

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो को अपलोड करने का सही समय निश्चित करना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि आपकी वीडियो पर व्यू बढ़ा सकता है और आपको ज्यादा सब्सक्राइबर दिला सकता है |

आपके यूट्यूब शर्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंचाने के लिए आपको सही समय का ध्यान रखना चाहिए |

इसके लिए आपको सुबह 8:00 से लेकर 11:00 तक और शाम के 6:00 से लेकर 10:00 तक यूट्यूब पर सबसे ज्यादा यूजर एक्टिव जाते हैं |

इस समय के अलावा दोपहर के समय में यूट्यूब शॉर्ट वीडियो अपलोड करना अच्छा नहीं है इसीलिए आपको सुबह और शाम के समय को ध्यान रखना होगा तभी आप जल्दी से youtube shorts पर व्यू पा सकते है |

डेली एक यूट्यूब शॉर्ट विडियो डाले

डेली एक यूट्यूब शॉर्ट वीडियो डालना यह सिर्फ व्यू बढाने के लिए नहीं बल्कि यह एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए आवश्यक भी है।

आजकल लोग यूट्यूब पर नए-नए वीडियो बना रहे हैं और उनकी सफलता का राज है की वह रोज एक नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते है |

यह न केवल आपके व्यूअर्स को एक नियमित समय पर नए वीडियो मिलते रहने का अनुभव कराएगा, बल्कि यह यूट्यूब के एल्गोरिदम के लिए भी फायदेमंद साबित होता है।

Youtube Shorts पर ब्लॉग लिखे

जब आप अपना यूट्यूब शोर्ट बनाते हैं, तो उसी समय एक Blog भी बनाना चाहिए, जो आपके शोर्ट विडियो के niche के हिसाब से हो। इससे न केवल आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होगा, बल्कि आपकी वीडियो को यूट्यूब के साथ-साथ Google से भी ट्रैफिक मिलेगा।

आप जो भी वीडियो बनाएंगे, उसी टॉपिक पर अपने ब्लॉग में भी पोस्ट लिखें और उसे वहां जोड़ें। इससे आपके यूट्यूब शोर्ट पर व्यू आने लगेंगे |

FAQs

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें?

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल  करने के लिए कोई एक Niche पर विडियो, high quality और बेहतर editing के साथ कम समय का विडियो बनाकर डेली सही समय पर अपलोड करे |

Conclusion

दोस्तों, मुझे आशा है की आपको youtube shorts पर views नहीं आ रहा है? इस लेख को पढने के बाद आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा |

यदि आपको इस लेख से समन्धित कोई समस्या हो तो हमारे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |

यदि आपको इस लेख से थोडा भी हेल्प मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले | इस लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद!