क्या आपको नहीं पता कि Instagram के New Version में Instagram Par Active On Kaise Kare और क्या आपको एक ऐसे लेख की तलाश है जो इसको step by step इमेज के साथ समझाया हो, तब आप सही लेख पर आ पहुंचे हैं |
कई बार हमें कई कारणों से इंस्टाग्राम पर Active off करना पड़ता है लेकिन जब हमें बाद में इंस्टाग्राम पर Active Status On करने की जरूरत पड़ती है तो पता चलता है कि यह हमें पता ही नहीं है |
लेकिन इससे आपको ज्यादा भी घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपका प्यारा दोस्त फिर से एक बार Instagram Par Active On Kaise Kare इस समस्या का समाधान step by step image के साथ लेकर आ गया है |
यदि आप हमारे पुराने जिगरी दोस्त नहीं हो, मतलब कि यदि आप इस लेख पर नए हो तो सबसे पहले आप हमारे Telegram Channel से जुड़े वहां पर आपको पैसे कमाने के आसान तरीके हैं और घर बैठे ऐप के जरिए पैसे छापने की ट्रिक्स |
तो चलिए शुरू करते हैं !
Instagram Par Active On Kaise Kare 2024
दोस्तों, नीचे आपको अच्छी तरह से step में बताया गया है कि Instagram Par Active Kaise Dekhe इन steps को follow करके आप आसानी से Instagram Active Status On कर सकते हैं |
- Instagram Account Login करे
- Profile Picture पर Click करे
- Hamburger Menu पर Click करे
- Settings And Privacy पर Click करे
- Messages and Stories Reply पर Click करे
- Show Activity Status पर Click करे
- Show Activity Status Button को On करे
दोस्तों चलिए इन Steps को image के साथ अच्छी तरह से समझते हैं |
Step 1: Instagram Account Login करे
दोस्तों, सबसे पहले आपको Instagram App को Open करके Instagram Account Login कर लेना है |
Step 2: Profile Picture पर Click करे
अब आप नीचे देखेंगे कि रूल्स के बगल में Profile का पिक्चर होगा Profile Picture पर क्लिक करें |
Step 3: Hamburger Menu पर Click करे
अब आप देखेंगे कि Right side में ऊपर corner पर Hamburger menu है | मतलब की 3 line दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें |
Step 4: Settings And Privacy पर Click करे
अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे इसमें से आपको पहला ऑप्शन Settings And Privacy पर क्लिक करना है |
Step 5: Messages and Stories Reply पर Click करे
अब आपके सामने जो नया इंटरफेस खुला है उसमें आप Messages and Stories Reply पर क्लिक करें |
Step 6: Show Activity Status पर Click करे
आप अप नीचे Show Activity Status के ऑप्शन पर क्लिक करें |
Step 7: Show Activity Status Button को on करे
एक्टिविटी स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि उसके सामने एक बटन off है उस पर क्लिक करें |
जैसे यहां बटन पर क्लिक करते हैं उसका रंग Blue हो जाता है तो इसका मतलब कि आप आपका Instagram Account Active Status on हो चुका है |
Instagram Pe Active Na Dikhe To Kya Kare
दोस्तों, यदि आप इंस्टाग्राम पर Active नहीं दिख रहे हैं तो जरूर आपसे इंस्टाग्राम पर Active Status off हो गया होगा, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है | आप इंस्टाग्राम पर Active होने के लिए ऊपर दी गई सभी steps को फॉलो करें | जो मैंने Instagram Par Active Status On Kaise Kare उस Heading में बताया है | उन steps को follow करते हैं आप इंस्टाग्राम पर active दिखने लगोगे |
यह भी पढ़े :
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका
Instagram Par Active On Kaise Kare New Version – (5 Minute के Video से जाने)
दोस्तों, आपको अभी भी Instagram Me Active Status Kaise Lagaye इससे संबंधित परेशानी हो रही है और आप इन steps को फॉलो करके भी आप Instagram Active Status On नहीं कर पा रहे हो, तो नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखो क्योंकि इस वीडियो में Instagram Par Active Kaise Dekhe पूरे step by step बताया गया है |
FAQs for Instagram Par Active On Kaise Kare
इंस्टाग्राम में एक्टिव स्टेटस कैसे लगाएं?
इंस्टाग्राम में एक्टिव स्टेटस लगाने के लिए आपको इंस्टाग्राम के ऑप्शन Show Activity Status में जाकर उस बटन को ऑन करना होगा |
इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस ऑन करने से क्या होता है?
इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस ऑन करने पर इंस्टाग्राम में ऑनलाइन दिखने लगते हो |
इंस्टाग्राम में एक्टिव स्टेटस ऑफ करने का क्या मतलब है?
इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस ऑफ करने पर कोई दूसरा व्यक्ति नहीं पता कर सकता कि आप इंस्टाग्राम में ऑनलाइन हो |
Conclusion
दोस्तों, आपने इस लेख में अच्छी तरह से जाना कि Instagram Par Active On Kaise Kare New Version लेकिन सबसे पहले आप मुझे comment box में बताएं कि आपको यह लेख कैसा लगा |
जी हां, दोस्तों इंस्टाग्राम पर एक्टिव कैसे दिखे, इससे संबंधित कोई भी परेशानी आ रही है तो अपने भाई यानी मुझको comment box में जरूर बताएं मैं आपको आधे घंटे के अंदर रिप्लाई दूंगा |
Tech और App के जरिए पैसे कमाने के ट्रिक्स जाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर आते रहे | मैं अपने प्रत्येक लेख में बहुत कम शब्दों में और आसान भाषा में समझाने की कोशिश करता हूं |
आपका बहुत धन्यवाद !