क्या आप परेशान हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि Ai Art Generators Website कौन सी अच्छी है? क्या आप जानना चाहते हैं कि Free Ai Art Generator कौन सी है?
तो इसीलिए आज के इस लेख में आप जानेंगे कि 10 Best Ai Art Generators Website कौन सी है और क्या यह Ai Art Generators Website Free है?
मैंने जो 10 Best Ai Art Generators Websiteबताया है उसमें मैंने यह भी बताया है कि Best Features और Pricing क्या है और कौन सी Free Trial में आप use कर सकते हैं?
तो चलिए एक-एक करके सब के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं !
10 Best Ai Art Generators Website कौन सी है?
दोस्तों, हम सबसे पहले Free AI Art Generator के बारे में बात करेंगे | हम उसमें देखेंगे कि इनके Best Features क्या है? Limitations क्या है और Pricing क्या है?
- Dream by WOMBO
- NightCafe
- Fotor Ai Art Generator
- Designs.ai
- Open Art
- Jasper Art
- PhotoSonic
- Bing Image Generator
- Shutterstock
- Canva Ai
1. Dream by WOMBO
दोस्तों, मेरे list में सबसे पहले नंबर पर Dream by WOMBO है |Dream by WOMBO Mobile AI Art Generator App है |
इस App में आप Creative और Artist Image, Ai Youtube Thumbnail और AI Art बना सकते हैं |
Dream by WOMBO के Best Features
Dream by WOMBO के Best Features में से कुछ नीचे दिए गए है |
- Mobile Device में AI Art Generate करने के लिए इसमे बहुत आसान हो जाता है |
- इसमें बहुत सारे आपको ऑप्शन मिल जाते हैं इसे कि आप अपने अनुसार AI Art Styles को choose कर सकते हैं |
Dream by WOMBO के Limitations
दोस्तों, Dream by WOMBO के कुछ Limitations भी है | जो नीचे दिए गए हैं:
- Android और iOS Device के लिए यह सिर्फ Mobile App पर Available है |
- Professional Graphics के अपेक्षा यह creative, futuristic और artistic images के लिए बेहतर है |
Dream by WOMBO के बारे में More Details जानने के लिए आप Official Website पर Visit करे |
2. NightCafe
Minds में Creative को रखकर Wonder AI Art Generator NightCafe को Designed किया गया है |
इसमें सबसे Interesting Features यह है कि NightCafe को आप Multiple Different AI Algorithms पर Access कर सकते हैं |
NightCafe एक Free AI Art Generator From Text है इसमें आपको अपना सिर्फ ideas लिखना है |
AI Art Generator NightCafe Pros
दोस्तों, नीचे कुछ NightCafe को इस्तेमाल करने का Pros बताया गया है |
- इसको आप Free में use कर सकते हैं
- इसमें 40+ Preset Style Choose करने के लिए Available है |
- इसमें आपको बहुत सारे Model दिख जाते हैं |
- आप अपने Hard Drive से Image Upload कर सकते हैं |
- आप Image में Pixel को use कर सकते हैं |
हालांकि इसको आप Free में यूज कर सकते हैं, लेकिन यदि आप Advanced Ai Art Generate करना चाहते हैं तो इस का Paid Plans $5.99 Per Month से Start होता है |
3. Fotor Ai Art Generator
दोस्तों, Fotor AI Art Generator उन लोगों के लिए सबसे Best है जो अपना AI Art Generator से Customize भी करना चाहते हैं |
इसमें आपको बहुत प्रकार के tools मिल जाते हैं जो कि AI Generated Art को और Simple Process से खत्म कर देते हैं |
इसमें आप अपने अनुसार Image को Upload कर सकते हैं या Simple Text Prompt से AI Art Create करवा सकते हैं | Art Create होने जाने के बाद आप उसमें customize भी कर सकते हैं |
Fotor Ai Art Generator Pros
Fotor AI Art को इस्तेमाल करने में आपको बहुत सारे फायदे मिल जाते हैं कुछ Pros नीचे बताएंगे हैं |
- इसमें आपको 9+ style preset देखने को मिलते हैं |
- इसमें आपको Three Aspect Ratio देखने को मिल जाते हैं |
- आप अपने अनुसार art style, composition, light effects को adjust कर सकते हैं |
- आप एक Prompt से 5 image generate करवा सकते हैं |
- Image Upload करने के बाद आप उसमें AI के साथ customize भी कर सकते हैं|
दोस्तों, यदि इसमें Pricing की बात की जाए तो Paid Plans $8.99 per year से start होता है |
4. Designs.ai
दोस्तों, designs.ai एक ऐसा Platform में जो Marketers और Agencies की Great Graphics Style Create करने में बहुत मदद करता है |
इसमें आपको बहुत सारे Features मिल जाते हैं जो marketer’s के life को बहुत easy बना देते हैं, जैसे कि इसमें AI Color Matching Tool, Logo Marker और Video Markers जैसे Features Available है |
Ai Art Generator Designs.ai Pros
दोस्तों, Design.ai एकLarge Scale पर use करने वाला AI Art Generator Website है, जिसमें आपको फीचर्स बहुत बेहतरीन देखने को मिल जाते हैं | कुछ फीचर्स नीचे दिए गए हैं |
- इसमें आपको Multiple AI-driven Graphics Tools एक ही AI Art Generator में मिल जाते हैं |
- इसमें आप text-to-speech और text-to-video बना सकते हैं |
Ai Art Generator Designs.ai Cons
दोस्तो, सभी चीज के कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान | उसी तरह इस AI Art Generator का नुकसान नीचे दिया गया है |
- यह AI Art Generator Website Mobile App पर Available नहीं है |
- इसमें बहुत सारे features होने के कारण यह AI Art Generator कुछ users के लिए overwhelming हो सकता है |
Pricing: दोस्तों, design.in के pricing की बात की जाए तो या Free Trail में Available है और इसके Basic Plan की बात की जाए तो $29 Per Month है और Pro Plans की बात की जाए तो $69 Per Month है |
5. Open Art
दोस्तों, Open Art बेहतरीन Features वाला Free AI Art Generator Website जो की Unique Image Create करने में बहुत बेस्ट है |
Open Art की सबसे Interesting Features है कि यह अपने आप ही AI Image Generators को train कर लेता है | इससे की image more relevant हो जाती है और आप अपने अनुसार इसमें कुछ extra चीज भी add कर सकते हैं |
AI Art Generators Open Art Pros
दोस्तों, हमने तो यह जान लिया कि Open Art Free AI Art Generators Website है जो कि बहुत अच्छी बात है, लेकिन इसमें और किया फायदे मिलते हैं यह जानना भी जरूरी है | जो कि नीचे बताएगा है |
- यह Image के style के देखकर इसमें आपके image को train करने की ability है |
- इसके द्वारा आप NSFW Content Create कर सकते हैं |
AI Art Generators Open Art Cons
आप जानिए Open Art Website के कुछ cons जान लेते हैं, जो आपके लिए बहुत जरूरी है |
- आप इसमे सिर्फ Discord Community से Free Daily Credits से Earned Via कर सकते हैं |
- Open Art Website में Image बन जाने के बाद Blurry भी हो सकता है |
Pricing: दोस्तों, इसको आप Free Trail कर सकते हैं और Basic Plan की बात की जाए तो $1.99 per month 400 credits के लिए है इसके अलावा Pro Plan ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देखें |
6. Jasper Art
दोस्तों, Jasper Art AI Art Generator Tools है | इस Tools की सहायता से आप बहुत ही आसानी के साथ Art Generate Prompt लिखकर Image Create कर सकते हैं |
आप prompt के द्वारा image create different styles और moods में कर सकते हैं |
AI Art Generator Jasper Art Pros
दोस्तों, चलिए Jasper Art के कुछ और फायदे देख लेते हैं |
- इसमें आपको High-resolution 2k px images देखने को मिलता है |
- Jasper Art में आपको Water Mark देखने को नहीं मिलता है |
- इसमें आप Unlimited Image Generate कर सकते हैं |
- इसमें आपको Different Styles देखने को मिल जाते हैं |
AI Art Generator Jasper Art Cons
चलिए अब Jasper Art के कुछ नुकसान भी जान लेते हैं | हालांकि इसमें ज्यादा Cons नहीं है लेकिन आपको उतना ही जानना जरूरी है |
- इसमें आपको Free Trail देखने को नहीं मिलता है |
- इस AI Art Generator सिर्फ Creative Image के लिए works अच्छी तरह से करता है, formal graphics और professional में बहुत कम ऑप्शन देखने को मिलते हैं |
7. PhotoSonic
दोस्तों, PhotoSonic Ai Art Generators Tools जो पूरे विश्व भर में AI Art Generator करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है | इस tools की मदद से आप text-to-image का लाभ उठा सकते हैं |
मतलब की आपको जैसा Ai Generator की मदद से Ai Art बनाना है उसको लिखें और वह आपके content के हिसाब से एक random image देगा |
हालांकि image आज आने के बाद आप उसके Quality और Style को अपने अनुसार बदल भी सकते हैं, इसकी मदद से आप blog post, product shoot और कई सारे perfect image create कर सकते हैं |
PhotoSonic Ai Art Generators Benefits
हालांकि हमने ऊपर जाना की PhotoSonic Ai Art Generators tools हैजो हमारे लिए बहुत मददगार है | उसी को आगे बढ़ाते हुए नीचे हम कुछ PhotoSonic Ai Art Generators Benefitsसे जान लेते हैं |
- इसमें आपको 10 से ज्यादा Design और image style के ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं |
- इसमें आप अपने हिसाब से image का ratio size change कर सकते हैं |
- आप चाहे तो image के Background को Remove कर सकते हैं |
- आप चाहे तो image को high quality में save भी कर सकते हैं |
Pricing: दोस्तों, PhotoSonic Ai Art Generators Free है और यदि आप इस का Paid Plans लेना चाहते हैं तो $10 per month से start होता है |
8. Bing Image Generator
दोस्तों, Bing Image Generator Free है जो DALL-E के द्वारा बनाया गया है | इसमें आप text को commands और prompt देकर Bing Image Generator से एक Digital Ai Art generate कर सकते हैं |
हालांकि, Bing Image Generator सिर्फ English language prompt को support करता है |
Bing Image Creator में आपको बहुत सारे फैसिलिटी देखने को मिल जाते हैं | आपका सभी image एक 1:1 square और 1024px * 1024px में generate होता है, इसका interface बहुत ही समझने में आसान होता है |
Bing Image Generator के लाभ
नीचे कुछ इस वेबसाइट के लाभ बताए जा रहे हैं जिससे कि आपकी इससे प्रति समझ बड़े |
- आपने जितना भी इससे image generate करवाया होगा और जो prompt दिए होंगे वह सब history में आप save कर सकते हैं |
- जनरेट इमेज को आप Without Watermark के Save कर सकते हैं |
- जनरेट इमेज के Link को आप Share भी कर सकते हैं |
Pricing: यह Free Ai Art Generator Website है इसमें आपको paid plans खरीदने की आवश्यकता नहीं है |
9. Shutterstock
दोस्तों, शटरस्टॉक Shutterstock Ai Art Generator Tools है | इससे आप बहुत आसानी के साथ image generate personal और commercial use के लिए कर सकते हैं |
इसमें आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं, Shutterstock Ai Tools आपके लिए photos, digital art और 3D art create करके देता है |
Shutterstock Ai Art Generator Website Benefits 2023
दोस्तों, Shutterstock Ai Art Generator 2023 में और भी बहुत सारे Benefits लेकर आ गया है जो नीचे दिए गए हैं |
- इसमें आप 20 से ज्यादा language से prompt text के द्वारा लिख सकते हैं |
- इसमें आपको 5 main image generation styles मिल जाते हैं |
- इमेज को आप unlimited variation में जनरेट कर सकते हैं |
- इसमें इमेज 512 * 512 और 1024 * 1024px के size के मिल जाते हैं |
Pricing: इसका Paid Plans $49 per month से start होता है |
10. Canva Ai
दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Canva कितना ज्यादा famous platform है | इसी के साथ Canva ने हाल में ही Canva Ai Art Generator Launch कर दिया है |
इसमें आप text लिखेंगे और Canva Ai Image generate करके देगा | Canva AI आपके prompt को देखकर वैसे 4 image generate कर कर देगा |
Pricing: Canva Ai Art Generator Free भी है और Canva Ai Art Generator का Pro Version मतलब Paid Plans $12.99 per month से आप ले सकते हैं |
FAQs
Free AI Art Generator Website कौन सी है?
Free AI Art Generator Websiteजैसे की Bing Image Generator, Photosonic Ai Art Generator और Free Trial में Open Art जैसे कुछ वेबसाइट है |
एक Best AI Art Generate करने के लिए क्या करें?
एक Best AI Art Generate करने के लिए आप Canva AI, Photosonic paid plans और Design.ai जैसे वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं |
क्या Canva से Ai Art Free में बना सकते हैं?
हां, आप Canva से Ai Art Free में बना सकते हैं |
Conclusion
दोस्तों ,इस लेख में आपने जाना की 2023 में 10 Best Ai Art Generators Website कौन सी है? और कौन सी Ai Art Generators Website Free है?
मैंने आपको Free AI Art Generator के अलावा Paid AI Art Generator Website के बारे में बताया है और बताया है कि Ai Art Generators में आपको कौन से लाभ मिल जाते हैं |
दोस्तों, इसीलिए फटा- फट comment कीजिए कि आपको यह लेख कैसा लगा? और यदि कोई परेशानी आती है तो उसको भी बताएं | आपका बहुत ही धन्यवाद !