नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे वो जादू जिसके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 0 से लेकर 10k फॉलोअर्स तक पहुचा लेंगे |
क्या आपने कभी सोचा है कि इंस्टाग्राम पर कितने लोग इतने सारे फॉलोअर्स कैसे पा लेते हैं? और कितने लोग कितना भी मेहनत कर लेते हैं, फिर भी उनके फॉलोअर्स क्यों नहीं बढ़ते हैं, उनसे क्या गलती हो जाती है?
जिन लोगों के फॉलोअर्स तेजी के साथ बढ़ते ही जाते हैं, वह लोग इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला कौन सा ट्रिक सीख लेते हैं, जो अभी तक आपको पता नहीं है |
तो चिंता मत कीजिए आज की लेख में हम इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?😍 बिल्कुल लेटेस्ट तरीका से जानेगे और इस लेख से आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स ना बढ़ने की गलती भी आपको पता चल जाएगी |
तो चलिए इस लेख को जल्दी से शुरू करते है | 👇
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2024 – 1 मिनट में फ्री
दोस्तों, आज के डिजिटल ज़माने में, इंस्टाग्राम पर रोज़ाना लाखों लोग अपने फ़ीड में स्क्रॉल करते हैं, इसलिए इंस्टाग्राम आपको अपनी Skill, प्रोडक्ट या Service को दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान करता है।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना मुश्किल नहीं है, लेकिन एक बड़ा फॉलोअर बेस बनाने के लिए समय, मेहनत और एक Strategic की जरूरत होती है।
अगर आप सोच रहे हैं इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए तो आप इन टिप्स को फॉलो करे |
- Instagram Bio सही करे
- हैशटैग का उपयोग करें
- लोगों को @tag करे
- नियमित पोस्ट करें
- इंस्टाग्राम रिल्स बनाएं
- इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का उपयोग करें
- इंस्टाग्राम live का उपयोग करें
- इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को खुश रखें
- शेयर करे वाला कंटेंट बनाये
- इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की पसंद का कंटेंट बनाये
- Events में जाए
- धैर्य बनाए रखें
- इंस्टाग्राम के नियमों और शर्तों का पालन करे
तो चलिए इन्हे एक-एक कर विस्तार से समझते है |
Instagram Bio सही करे
दोस्तों, Instagram Bio आपके virtual दुकान है और ये वो पहला इंप्रेशन है, जो नए आने वाले फॉलोअर्स पर पड़ती है।
इंस्टाग्राम बायो इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप catchy profile picture छोटा सा bio और contact information डालें |
दोस्तों, नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम बायो को सुधार सकते हैं |
- Attractive Bio बनाएं : आप Bio ऐसा बनाएं जो आपके Brand से जुड़ा हो इसको शानदार बनाने के लिए आप phrases या emojis 😊 का इस्तेमाल करें |
- संपर्क जानकारी शामिल करें : आपने इंफॉर्मेशन जनकारी को दिखाएं ताकि लोगों आपसे जुड़े या फिर आपके साथ collaboration 🤝 करे |
- Call-to-Action (CTA) शामिल करे : दोस्तों, आपके वेबसाइट को या फिर आप की नई पोस्ट देखने के लिए नए फोल्लोवेर्स को फॉलो करने के लिए प्रेरित करे |
- Link Shorteners का इस्तेमाल करें :अगर आप कोई लिंक शेयर करते हैं, तो लिंक शॉर्टनर्स का इस्तेमाल करके जगह बचा सकते हैं और साफ दिखायी दे सकते हैं।
हैशटैग का उपयोग करें
हैशटैग जादूई जंतर मंतर की तरह हैं। वो लोगों को आपकी photos और stories तक पूछने में मदद करते हैं | इसीलिए हैशटैग का इस्तेमाल बहुत समझदारी 😇 से करना चाहिए |
नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं जिससे कि आप सही हैशटैग का इस्तेमाल कर पाएंगे और जल्दी से जल्दी इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर बढ़ा पाएंगे |
- Relevant Hashtag की Research करें: Popular और niche-specific hashtags ढूंढ़ने के लिए टूल्स का उपयोग करें, जो आपके पोस्ट से जुडी हुई हैं।
- Branded Hashtags बनाएं : दोस्तों, अपने ब्रांड के लिए एक unique hashtag बनाएं, जिससे आपके फॉलोअर्स इस्तमाल करें और आपके पोस्ट या फिर स्टोरीज से आसानी के साथ जुड़ सके।
- Strategic Placement : हैशटैग्स को बेहतरीन तरीके से अपने captions या comments में डाले। ये ध्यान रखें कि कैप्शन को अधिक हैशटैग से भर देने से खराब लग सकता है।
लोगों को @tag करे
जैसे अपने favorite गेम में, अपने दोस्तों को टैग करें और उन्हें अपनी इंस्टाग्राम पार्टी में बुलाएं ! जब आप अपने पोस्ट में अपने दोस्तों को टैग करते हैं, तो उन्हें एक खास निमंत्रण आने का मिलता है और आपकी तस्वीरें और कहानियों का आनंद उठाने का।
यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं लोगों को @tag करने के लिए जो आपके इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर बढ़ाने के लिए बहुत ही खास है |
दोस्तों, जब जरूरत हो, तो अपने कंटेंट से संबंधित Relevant Accounts को टैग करें। अगर वो अकाउंट आपके पोस्ट के साथ जुड़ते हैं, तो ये आपके पोस्ट तक पहुंच सकता है। जिससे आपके इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स आसानी से बढ़ जाते है |
उन Account को ज्ज्यदा ध्यान दें, जिसे आप ज्यदा इस्तेमाल करते हैं । इसे cross-promotion होता है और आपके follower तेजी के साथ बढ़ने लगते हैं।
यह भी पढ़े 👉 : इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका
नियमित पोस्ट करें
दोस्तों, सोचिए कि आपका इंस्टाग्राम पेज एक बगीचा है। अगर आप पेड़ों को नियमित पानी देते हैं, तो वो बड़े और खूबसूरत हो जाते हैं। उसकी तरह, अगर आप नियमित पोस्ट करते हैं, तो आपके इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स भी बढ़ जायेंगे |
दोआप एक strategy बना लीजिए आप 1 दिन में कितने बार अपने पोस्ट को इंस्टाग्राम पर डालेंगे | आप सही समय पर इस पोस्ट को डाले जब आपके फॉलोअर्स एक्टिव होते हैं |
आप Scheduling Tools का इस्तेमाल करें, जिससे फायदा होता है कि यदि कल आपके पास समय ना हो, पोस्ट डालने के लिए तो अपने आप भी उस समय पर पोस्ट चला जाता है |
जिसकी वजह से 1 दिन भी गायब हुए लगातार आपका पोस्ट इंस्टाग्राम पर जाता रहता है | जिसके वजह से इंस्टाग्राम पर नए फॉलोअर्स लगातार बढ़ने लगते हैं |
इंस्टाग्राम रिल्स बनाएं
कुछ ऐसे बच्चे हैं जो आपके जैसे हैं और अब वो इंस्टाग्राम रील्स पर सुपरस्टार बन गए हैं उनके इतने ज्यदा follower है की आप देख के विश्वास नहीं करेंगे |
वह भी आपके जैसे छोटे से शुरू हुई, मेहनत की और आज वो मुस्कुराहट 😊 और पैसा 💸 दोनों कमाते हैं। और आप भी कर सकते हैं |
इसलिए आप भी इंस्टाग्राम पर 10k follower बनाना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम रील्स बनाए जो की बहुत ही शानदार तरीका है, follower और पैसा कमाने के लिए |
इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का उपयोग करें
इंस्टाग्राम स्टोरीज़ आपको रियल टाइम में अपने फोल्लोवेर्स के साथ जुड़ने करने का एक अनोखा अवसर देता है | इसके लिए आप Polls, questions और interactive features का उपयोग करें।
ये आपके प्रोफाइल में personal touch डालते हैं जिससे की आपके फोल्लोवेर्स भी बढ़ने लगते है |
यह भी पढ़े 👉 : इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गया कैसे पता करे
इंस्टाग्राम live का उपयोग करें
दोस्तों, Imagine 🤔 कीजिए कि इंस्टाग्राम पर लाइव होना वैसा है जैसे आप एक लाइव stage show में हैं। आप अपने दोस्तों से रियल टाइम में बात कर सकते हैं |
अपने विचार शेयर कीजिए, अपने पसंद के गाने गाइए, फिर नाचिए। ये वैसा है जैसा घर पर एक असली पार्टी हो|
यहां कुछ टिप्स इंस्टाग्राम लाइव का उपयोग करने के लिए हैं |
- Live Sessions का Annoncement करे
- Viewers के साथ Interact करे
- दुसरे लोगो के साथ Collaborate करे
फॉलोअर्स को खुश रखें
दोस्तों, जैसे आप अपनी पसंदीदा कैंडीज शेयर करते हैं, वैसे ही अपने फॉलोअर्स के साथ वो कंटेंट शेयर करें जो उन्हें खुश रखे।
ये हो सकता है एक फनी डांस हो, एक cute puppy की तस्वीर हो, या फिर एक स्वादिष्ट रेसिपी हो। खुश फॉलोअर्स आपके डाले गए पोस्ट को देखने के लिए रुकते हैं और अपने दोस्तों को भी आपकी पार्टी में बुलाते हैं |
शेयर करे वाला कंटेंट बनाये
दोस्तों, क्या आपके पास कोई ऐसा पसंदीदा वस्तु है, जो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना पसंद करते हैं? आपके इंस्टाग्राम पोस्ट भी वैसे ही होने चाहिए – कुछ ऐसा जो सब लोग शेयर करना चाहते हैं |
वो पोस्ट बनाएं जो लोगों को परेशान करें, सोचने पर मजबूर करें, फिर प्रेरणा दें। जब लोग आपकी पोस्ट शेयर करते हैं, तो आपके इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स जादुई तरीके से बढ़ जाते हैं |
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की पसंद का कंटेंट बनाये
दोस्तों, इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है की अपने फॉलोअर्स से पूछें कि उन्हें क्या पसंद है?
Imagine कीजिए कि आपके पास एक जादुई छड़ी है, और सवाल पूछे या चुनाव चलाने से आप पता लगा सकते हैं कि आपके दोस्तों को आपके पेज पर क्या देखना पसंद है। फिर उसी तरह का कंटेंट बनाएं, और देखें आपके फॉलोअर्स कैसे जादूई तरह से बढ़ते हैं |
यह भी पढ़े : इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें
Events में जाए
क्या आप कभी किसी जनमदिन या मेले में गये हैं? इंस्टाग्राम Events वैसा ही है ! जब आप Events या पार्टियों में जाते हैं और वहां की तस्वीरें अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, तो आप अपने पेज को नोटिस करते है |
Events में शामिल होना आपके प्रोफ़ाइल को नए follower तक पहुंचा सकता है। यहां Events का उपयोग करने के लिए कुछ टिप्स हैं |
अपनी इंडस्ट्री से जुड़े Events workshops या फिर conferences में शामिल हो जाएं। वहां के लोगों से नेटवर्क बनाएं Collaborations और shoutouts के लिए संपर्क करें।
उन Influencers के साथ Collaborate करे जिनके follower अधिक होते हैं | उनके साथ Collaborate करने से आपको नए follower मिल सकते है।
धैर्य बनाए रखें
दोस्तों, अपने फॉलोअर्स बढ़ाना एक बड़े, लंबी पेड़ की तरह है। इसमें समय लगता है, सूरज की रोशनी लगती है, और पानी की ज़रूरत होती है।
इसलिए धैर्य बनाए रखें ,चिंता मत कीजिए अगर आप रात भर में अपने फॉलोअर्स बढ़ते नहीं देखते। समय और मेहनत के साथ, आपका इंस्टाग्राम पेड भी लंबा और मजबूत हो जाएगा और आपका इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स बढ़ाने का सपना भी पूरा हो जाएगा |
इंस्टाग्राम के नियमों और शर्तों का पालन करे
दोस्तों, जैसे आप अपने पसंदीदा बोर्ड गेम के नियमों को फॉलो करते हैं, वैसे ही इंस्टाग्राम के नियमों का पालन करना जरूरी है।
गलत शब्द का इस्तमाल मत कीजिए, दूसरों के प्रति दयालु बनिए, और हमेशा किसी और की तस्वीर शेयर करने से पहले इजाजत मांगिए। इंस्टाग्राम हर किसी के लिए एक खुशियाली जगह होनी चाहिए |
यह भी पढ़े : इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स से पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम पर 5 मिनट में 10k फॉलोअर्स कैसे मिलते हैं
दोस्तों, इंस्टाग्राम पर 5 मिनट में 10K फॉलोअर्स आपको आसानी से नहीं मिलेंगे | यदि आप डेली इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं, तो फॉलोअर्स मिल जाएंगे |
इसके लिए आपको patience रखने की आवश्यकता होगी, इसमें आपको समय लगेगा जब इन टिप्स को फॉलो करने लगेंगे डेली तो आप इंस्टाग्राम पर 5 मिनट में 10k फॉलोअर्स आसानी से पा सकते |
FAQs
इंस्टाग्राम पर जल्दी जल्दी फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
इंस्टाग्राम पर जल्दी-जल्दी फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको दूसरों के साथ collaboration, इंस्टाग्राम पर स्टोरीज और रील्स पोस्ट सही समय पर करनी होगी |
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स फ्री में बढ़ाने के लिए दूसरों के साथ collaboration, दूसरों के साथ collaboration, इंस्टाग्राम पर स्टोरीज और रील्स पोस्ट करे, इंस्टाग्राम के नियमों और शर्तों का पालन करे |
10k फॉलोअर्स होने से क्या होता है?
इंस्टाग्राम पर10k फॉलोअर्स होने से आपको लोग ज्यदा जानने लगते है और आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कम सकते है |
Conclusion
दोस्तों,अब जब आपके पास ये जादुई रहस्य पता चल गया है की इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? तो क्यों ना अपने इंस्टाग्राम सफर को और भी रोचक बनाएं?
शुरू करें और अपने फॉलोअर्स की गिनती बढ़ाएं, अपने दोस्तों को भी बताएं और एक खूबसूरत इंस्टाग्राम दुनिया बनाएं |
दोस्तों, यदि आपको अभी भी इस लेख से समन्धित कोई समस्या आती है, हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं | यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी है मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |
यदि आपको ऐसे ही इंस्टाग्राम से संबंधित लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आए | इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!