इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स कैसे तेजी से मिलते हैं– रियल फॉलोअर्स बिल्कुल फ्री में

Instagram par 500 follower kaise badhaye : दोस्तों, क्या आपने कभी सोचा है कि कितने लोगों का तो इंस्टाग्राम पर Stories और Reel इतना शानदार नहीं होता है, फिर उनके फॉलोअर्स कितने ज्यादा होते हैं कि कहे नहीं जा सकते हैं?

और कितने लोगों के इंस्टाग्राम पर Stories और Reel मस्त होते हैं कि फिर भी उन पर फॉलोवर्स नहीं होते ऐसा क्यों होता है, वह क्या गलती कर देते हैं,जो वह जान नहीं पाते हैं?

क्या आपने यह भी गौर किया है कि कितने लोग तो एक दिन में चार-पांच इंस्टाग्राम पर Stories और Reel डालते हैं, लेकिन फिर भी उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स और लाइक नहीं बढ़ते।

और कितने लोग तो एक दिन में एक ही पोस्ट डालते हैं फिर भी उनके फॉलोअर्स बढ़ते ही जाते हैं ऐसा क्यों होता है, क्या जिन लोगो के फॉलोवर्स बढ़ जाते हैं, उनको फॉलोअर्स बढ़ाने का secret पता चल जाता है।

दोस्तों, अब आपको सोचने की कोई जरूरत नहीं है, आप क्या गलती करते हैं और आपके फॉलोवर्स क्यों नहीं बढ़ते इसीलिए आज के लेख में हम इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स कैसे तेजी से मिलते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं, ताकि आपको भी तो फॉलोअर्स बढ़ाने वाले secret का पता चले।

तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाए इस लेख  को जल्दी से शुरू करते है।

इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स कैसे तेजी से मिलते हैं

instagram par follower kaise badhaye

दोस्तों, आज के जमाने में कौन नहीं चाहता कि इंस्टाग्राम पर उसके ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक हो | लेकिन इंस्टाग्राम पर followers और लाइक ना होने पर वह परेशान हो जाता है और इंस्टाग्राम पर Stories और Reels बनाना छोड़ देता है पर आपको ऐसा नहीं करना है।

आपको इसके लिए patience और confidence रखना बहुत जरूरी है। आजकल इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स बनाना वैसा ही है जैसे बड़े ग्रुप में दोस्त बना लेना।

यह आपको एक अच्छा अवसर देता है, अगर आप इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स तेजी से बढ़ाना चाहते हैं और बिना किसी परेशानी के तो यह कुछ सुपर आसान टिप्स है, जो हर कोई फॉलो करके 500 फॉलोअर्स तेजी से बढ़ा सकता है।

  • अपना Profile Special रखे
  • High Quality का Pictures और Videos बनाए
  • Stories और Reels का उपयोग करे
  • Daily Post डाले
  • Audience के साथ जुड़े रहे
  • Relevant Hashtags का उपयोग करे
  • Giveaways और Contests करे
  • सही समय पर post डाले
  • Trending Song पर Reels Post करे
  • दुसरे के साथ Collaborate करे
  • इंस्टाग्राम सब जगह शेयर करे
  • दुसरे की content copy ना करे
  • Unique Hashtag बनाए
  • अपनी Post की Content पे ध्यान दे
  • खुद की Voice/Music Add करके post बनाए

यदि आपको यह टिप्स नहीं समझ में आया है, तो नीचे से विस्तार से समझाया गया है |

1: अपना Profile Special रखे

दोस्तों, सबसे पहले तो अपना इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल फोटो शानदार बनाएं | आच्छा प्रोफाइल पिक्चर को लगाए एक फ्रेंडली बायो लिखे और एक ऐसा यूजर नेम चुने जो ऑडियंस को याद रखने में आसानी हो और  यूजर नेम को आसानी से सर्च भी किया जा सके |

अपने बायो में relevant keywords का उपयोग करें, ताकि आप अपने  हमेसा जुड़े रहने वाले audience को   attractive कर सकें। एक अच्छा प्रोफाइल आपके इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर बनाने में बहुत ज्यादा मदद करती है |

2: High Quality का Pictures और Videos बनाए

इंस्टाग्राम तो सिर्फ Pictures और Videos का ही नाम है, ना! तो शेयर करो ऐसी Pictures और Videos जो देखने में बहुत मस्त लगे |

इसके लिए आप एक अच्छा कैमरा या स्मार्टफोन जिसमें वीडियो आच्छा बना सके वैसा इस्तेमाल करे | ऐसा फोटो और वीडियो डालें जैसा आपके ऑडियंस को पसंद हो |

High Quality का Pictures और Videos बनाने के लिएआप इंस्टाग्राम के editing tools और filters का इस्तेमल करके अपने content को सुधारने में मदद करें।

आपने ऐसा किया तो देखिए 1 दिन में आपके फॉलोअर्स कितना तेजी से बढ़ने लगेंगे | हो सकता है कुछ दिन में इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स बढ़ जाए जैसा कि आप चाहते हैं |

3: Stories और Reels का उपयोग करे

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर Stories और Reels बनाकर जल्दी से जल्दी से इंस्टाग्राम पर लाइक और 500 फॉलोअर्सबढ़ा सकते हैं, हो सकता है कि आप 1k फॉलोअर्स भी बढ़ा ले |

इसके लिए आप इंस्टाग्राम  पर जब भी Stories और Reels बनाए तो छोटा विडियो रखे और High Quality का Stories और Reels बनाए | ये एक मज़ेदार तरीका है, लोगों से साथ आसानी  से जुड़ने के लिए।

4: Daily Post डाले

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर Daily Post करना भी काफी महत्वपूर्ण है। आप इंस्टाग्राम पर पिक्चर, वीडियो या फिर बना रील बनाए लेकिन हर घंटे पोस्ट करने की चिंता मत करो।

एक schedule बनाएं जो आपके लिए सही हो, शायद एक दिनों में एक या दो बार अपनी इंस्टाग्राम पर Post डाले , और उस schedule को हमेशा फॉलो करे । लोगों को ये पता चलना चाहिए कि आपकी amazing posts कब आएंगी।

यदि आपने ऐसा नहीं किया तो ऑडियंस सोचेंगे कि अब आप पोस्ट नहीं डाल रहे हैं और आपके ऑडियंस जो भी हैं, वह घटते जाएंगे, जिससे कि फॉलोअर आपके नहीं बढ़ेंगे |

5: Audience के साथ जुड़े रहे

दोस्तों, कितने लोग होते हैं कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट तो डालते हैं, लेकिन अपने फॉलोअर्स का कमेंट और मैसेज का जवाब नहीं देते जिससे कि उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स तेजी के साथ नहीं बढ़ते है |

वहीं कुछ लोगों का इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बहुत तेजी से बढ़ते हैं | दोस्तों यही कारण है कि आप अपने फॉलोअर्स के कमेंट्स और मैसेज का जवाब दें। उनके कंटेंट में रुचि दिखाने के लिए उनके पोस्ट को लाइक करें, कमेंट करें और शेयर करें।

अपने audience के साथ एक सच्चा कनेक्शन बनाने से विश्वास और बढ़ता है जिससे कि वे आपको फॉलो करें।

6: Relevant Hashtags का उपयोग करे

दोस्तों, Hashtags Instagram पर जादू की तरह काम करते हैं। ये लोगों को आपके पोस्ट तक पहुंचने में मदद करते हैं।

Famous Hashtags का इस्तमाल करे, लेकिन वो भी जो आपके पोस्ट के साथ मैच करता हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपको खाना पकाने का शौक है, तो हैशटैग का उपयोग करें जैसे #HomeCooking या #FoodLover। ये आपके उन लोगों से जुड़े हुए हैं, जो आपके interests share करते हैं।

यदि आपने ऐसा किया तो वह दिन दूर नहीं रहेगा जब इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स  जल्दी से बढ़ जाएंगे और आपका सपना भी पूरा हो जाएगा |

7: Giveaways और Contests करे

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्सके लिए Giveaways और Contests बड़ी काम की बात होती है | कुछ लोग ऐसा करने में माहिर होते हैं और वह जान जाते हैं कि यह कैसे काम करता है, तो इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलोअर्स बढ़ाने में देरी नहीं लगता है और इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाने लगते हैं |

इसीलिए Contests और giveaways ऐसी strategies हैं, जो नए फॉलोअर्स लाने में मदद करती हैं। कौन नहीं चाहता फ्री चीज़? Giveaways चलाओ जिसमें लोगों को भाग लेने के लिए आपको फॉलो करना पड़े।

Contests और giveaways excitement create करते हैं, और हर कोई कुछ जीतने का मौका चाहता है। लोगों को contests में participate करने के लिए प्रोत्साहित करें कि वो आपको फ़ॉलो करें, आपके पोस्ट को लाइक करें, दोस्तों को टैग करें, और आपके कंटेंट को शेयर करें |

Prize ऐसा रखें जो लोगों को attract करे और जो आपके audience के लिए relevant हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें और इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोअर्स बढ़ें

8: सही समय पर post डाले

दोस्तों, कितने लोग इंस्टाग्राम पर डेली पोस्ट करते हैं लेकिन फिर भी ज्यादा लाइक और view नहीं आते हैं, जिसके कारण फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ते हैं |

आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? आप सही समय पर पोस्ट नहीं डालते हैं इसीलिए यह इंपॉर्टेंट है कि आप इंस्टाग्राम पर सही समय पर पोस्ट डालें |

इंस्टाग्राम पर रेगुलर पोस्ट डालना बहुत जरूरी है। आपको अपने target audience के active होने का भी ध्यान रखना चाहिए।

Instagram Insights का इस्तमाल करके देखें कि आपके फॉलोअर्स कब सबसे ज्यदा active होते है। सही समय पर पोस्ट करने से आपका कंटेंट ज्यादा लोग देखेंगे, जिसके फॉलोअर्स बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं।

9:  Trending Song पर Reels Post करे

दोस्तों, आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि कई लोग इंस्टाग्राम पर स्टोरीज और रील तो बहुत अच्छा बनाते हैं लेकिन फिर भी उन पर फॉलोअर्स नहीं बढ़ते, लेकिन ऐसा क्यों होता है?

यही आपने देखा होगा कि कितने लोगों की उतना अच्छा इंस्टाग्राम पर स्टोरीज और रील आच्छा नहीं होता फिर भी उनके follower इतनी ज्यादा होते हैं कि कहे नहीं जा सकते हैं |

दोस्तों, ऐसा इसलिए होता है कि जिन लोगों पर ज्यादा लाइक और follower होते हैं, उनके लगाए गए इंस्टाग्राम पर Trending Song पर भी इफेक्ट पड़ता है |

आप जितना ही popular songs यानी Trending Song अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील पर डालेंगे तो हो सकता है की आपके फॉलोवर्स भी बढ़ने लगे |

10: दुसरे के साथ Collaborate करे

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर दूसरों के साथ Collaborate करने का भी बहुत बड़ा फायदा होता है | यदि आप दूसरों के साथ कोलैबोरेट करते हैं, तो उसके फॉलोअर्स आपके फॉलोवर्स हो जाएंगे |

यदि आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन का तरीका बहुत ही अच्छा है | आप ऐसे व्यक्ति के साथ Collaborate करें, जिसके इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हो, इससे उसका फॉलोअर आपके फॉलोवर्स हो जाएंगे और आप इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर तेजी से बढ़ जाएंगे |

11: इंस्टाग्राम सब जगह शेयर करे

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर बढ़ाने के लिए सबसे मजेदार तरीका है कि आप जितना हो सके उतना सोशल मीडिया पर शेयर करें | जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, वेबसाइट और अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम शेयर करें।

अपने दूसरे नए दोस्तों को भी बताएं कि आप इंस्टाग्राम पर हैं! अपने इंस्टाग्राम का नाम, अपने Email Id में या अपने स्कूल में या फिर दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल पर, अपने ब्लॉग, अपनी वेबसाइट पर शेयर करें।

दूसरे प्लेटफॉर्म पर आपके मौजुद फॉलोअर्स को यहां बताएं कि वे आपके इंस्टाग्राम पर exclusive content के लिए ज्वाइन करे| जितने ज्यादा लोग जानेंगे, उतने ज्यादा फॉलोअर्स मिलेंगे!

12: दुसरे की Content Copy ना करे

दोस्तों, बचपन से ही आपको एक बात कही जाती है कि दूसरों में से नकल ना करें नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा फिर भी आप वही गलती कर देते हैं और बाद में पछताते हैं और सोचते हैं कि हम आगे क्यों नहीं बढ़ पा रहे हैं?

ठीक उसी तरह आप इंस्टाग्राम पर दूसरे के कंटेंट कॉपी तो कर लेते हैं, लेकिन इसका फायदा क्या होता है? कुछ भी नहीं ना, आपके फॉलोवर्स भी नहीं बढ़ते और लाइक भी नहीं |

यदि आप इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम पर दुसरे की content copy ना करे ना करें यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा |

13: Unique Hashtag बनाए

दोस्तों, इंस्टाग्राम पर हैशटैग का इस्तेमाल करने से ही नहीं हो जाता है आपके फॉलोवर्स को जल्दी से बढ़ाने के लिए एक Unique Hashtag का उपयोग करें, जो आपके ब्रांड या कंटेंट से जुड़ा हुआ हो |

इससे केवल आपको ऑडियंस के साथ जुड़े रहने का भी फायदा मिलता है बल्कि आपके ब्रांड से जुड़े user-generated content को ट्रैक करने में भी मदद मिलता है |

14: अपनी Post की Content पे ध्यान दे

दोस्तों, हम रेगुलर तो इंस्टाग्राम पर रील और स्टोरी डालते हैं | लेकिन हम एक गलती जरूर कर देते हैं, जाना नहीं चाहेंगे वह क्या है?

आप कभी यह ध्यान नहीं देते कि पीछे के कौन सा पोस्ट ट्रेडिंग में चल रहा है और कौन सा नहीं |इसीलिए आप Instagram Insights का उपयोग करके सभी Post की Content को ट्रैक करें |

देखें कि कौन सा कंटेंट सबसे अच्छा perform कर रहा है, कौन से हैशटैग सबसे प्रभावी हैं, और आपके audience  किस पोस्ट  पर सबसे  ज्यदा active हैं।

यदि आपने ऐसा किया तो इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स तेजी से बढ़ जाएंगे |

15: खुद की Voice/Music Add करके post बनाए

दोस्तों, क्या आपने कभी गौर किया है जिन लोगों के इंस्टाग्राम पर ज्यादा follower होते हैं, उन लोग का खुदकी आवाज होती है, पर आप तो चाहते नहीं कि आप इंस्टाग्राम पर खुदकी आवाज डाले आप तो दूसरे की कॉपी करके ही आवाज डालेंगे तो फॉलोवर कैसे बढ़ेंगे बताइए?

इसीलिए नीचे इंस्टाग्राम पर 500 follower बढ़ाने के लिए खुद की Voice/Music Add करके स्टोरीज और रील को रोचक  बनाने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें आप फॉलो करके आसानी से follower और लाइक बढ़ा सकते हैं |

  • Interesting Content बनाए जिसमे गाना, कहानी सुनाना, प्रेरणा देना या फिर अलग-अलग विषयों पर आपके विचार हो सकते है |
  • इंस्टाग्राम के फीचर्स का इस्तमाल करें
  • Trends के साथ जुड़ें
  • दूसरे लोगों के साथ-साथ काम करें
  • High quality का content बनाए
  • सही तरह से कैप्शन और हैशटैग का इस्तेमाल करें
  • अपना कंटेंट प्रमोट करें

FAQs

इंस्टाग्राम पर 5 मिनट में 1k फॉलोअर्स कैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर 5 मिनट में में 1k फॉलोअर्स नहीं मिल सकते हैं | यदि आप daily सही तरीके से इंस्टाग्राम पर स्टोरीज और रील पोस्ट करते हैं, तो 5 मिनट में 1k फॉलोअर्स मिल जाएंगे |

इंस्टाग्राम पर 1 दिन में कितने लोगों को फॉलो कर सकते हैं?

इंस्टाग्राम पर 1 दिन में लोग 7600 फॉलो कर सकते हैं यह आपके कंटेंट पर निर्भर करता है |

Conclusion

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि अब तो आपको सारे secrets पता चल गए होंगे कि जिससे आप इंस्टाग्राम पर 500 follower तेजी से बढ़ा सकते हैं |

यदि आपको इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स कैसे तेजी से मिलते हैं, इसको लेकर अभी भी प्रॉब्लम है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा |

हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे | यदि आपको इस लेख  से थोड़ा भी हेल्प मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

यदि आपको ऐसे ही इन्स्ताग्राम से समन्धित  लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारे वेबसाइट पर जरूर आए | इस लेख में बस इतना ही फिर अगले लेख में मुलाकात होगी |

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!