इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें 2024 – बिकुल फ्री में

Instagram Reels Viral Kaise Kare : नमस्ते दोस्तों, आपने तो इंस्टाग्राम रील्सके बारे में सुना है ना ! इंस्टाग्राम भी एक ऐसा जादू दुनिया है, जहां आपको अपने छोटे से हुनर को वीडियो में दिखाने का मौका देता है |

चाहे वह Dance हो, गाना हो या फिर मजेदार मजाक सुनना हो | क्या आपने कभी सोचा है कि जिन लोगों का इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो कैसे जादू की तरह वायरल हो जाता है और कुछ लोगों का तो वायरल ही नहीं होता है?

तो क्या आपने कभी सोचा है कि वह लोग क्या गलती कर देते हैं कि उनका इंस्टाग्राम रील्स वायरल नहीं होता और जिन लोगों का इंस्टाग्राम वायरल होता है, वह क्या Instagram Reels Viral Tricks जान लेते हैं कि उनका कोई भी रील्स वायरल ही जाता है |

तो आज हम आपके लिए इस रोचक राज को खोलेंगे आज हम सीखेंगे कि आप इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें बिल्कुल ही मजेदार और बी लेटेस्ट तरीका से आप भी पढ़कर बोलेंगे की वाह मजा आ गया |

तो दोस्तों देर किस बात की चलिए इस लेख जल्दी से पढ़ कर खत्म करते हैं |

Instagram Reels Viral Kaise Kare 2024 – 15 तरीके

Instagram Reels Viral Kaise Kare

दोस्तों, जरा सोचिए जब Instagram Reels Viral हो जाता है, तो मतलब सब उसके बारे में बात कर रहे होते हैं और इसे शेयर कर रहे होते हैं |

ठीक उसी तरह वायरल रील्स वो है जैसा सबसे अच्छा खिलौना जो हर कोई खेलना चाहता है। आपको सुपरस्टार की तरह महसूस होता है क्योंकि सबको पसंद आता है, जो आपने बनाया है |

दुनिया भर के लोगों में छोटे Adventures को देख कर खुश हो जाते हैं | तो चलिए इन टिप्स को जानते हैं, जो Instagram Reels Viral करने में आपकी मदद करेंगे |

  • Full Hd में विडियो रिकॉर्ड और पोस्ट करे
  • एक मस्त आइडिया चुनो
  • Trending Songs और Hashtags का उपयोग करे
  • अपना Content Original रखे
  • रील्स छोटा रखें
  • सही समय  पर Daily Post करे
  • Story Telling का उपयोग करे
  • Editing बेहतर करे
  • Subtitle का उपयोग करे
  • Instagram Content Creator के साथ Collaboration करे
  • रील्स को दोस्तों के साथ शेयर करे
  • रील्स ऐसा बनाये की लोग शेयर करे
  • सभी कमेंट्स का जबाब दे
  • दुसरे के रील्स भी लाइक करे
  • इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव रहे

दोस्तों, अब समय आ गया है, इनका विस्तार से समझने के लिए जो नीचे दिए गए हैं |

Full HD में विडियो रिकॉर्ड और पोस्ट करे

Instagram Reels Viral Kaise Kare

दोस्तों, सब कुछ बेहतर बनाने से क्या फायदा है? जब आप वीडियो ही बनाने में कंजूसी कर देते हैं | सबसे पहले तो आपको Full Hd में विडियो रिकॉर्ड और पोस्ट करना चाहिए |

तभी तो आपका इंस्टाग्राम रील आपके फॉलोअर्स को शानदार दिखेगा | यदि आपने Full Hd में विडियो रिकॉर्ड किया तो आप कितना भी मेहनत कर ले कितना भी एक दिन में पोस्ट डालें, आपकी सारी मेहनत बेकार है |

इसीलिए सबसे जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने कैमरा को सही करें, सही कैमरा ले जिससे आपका Instagram Reels Full Hd में विडियो रिकॉर्ड हो और पोस्ट करे फिर देखें इसका कमाल कैसे यह सब करने के बाद आपका इंस्टाग्राम रील्स वायरल नहीं है, हम भी तो देखें |

एक मस्त आइडिया चुनो

Instagram Reels Viral Kaise Kare

दोस्तों, कितने लोग तो बिना मन के इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने के लिए और इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए वीडियो बनाते हैं | लेकिन इसका क्या फायदा जब आप मन से ही इंस्टाग्राम रील्स नहीं बनाएंगे तो वायरस कैसे होगा बताइए?

इसीलिए दोस्तों, सोचिए कुछ ऐसा जो आपको खुशी दे शायद वह एक जोकर की तरह नाचना हो या मजेदार बच्चो की कहानी सुनाना हो|

चुनो वह जो आपको खुश करें क्योंकि  जब आप खुश होते हैं, तो देखने वाले आपके follower भी अपने आप ही खुश हो जाते हैं |

तो आपने क्या सोचा आप इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने के लिए क्या करेंगे प्लीज Comment Box में जरूर बताइएगा |

यह भी पढ़े : इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका

Trending Songs और Hashtags का उपयोग करे

दोस्तों, कहा जाता है कि इंस्टाग्राम रील्स वायरल करना है, तो हैशटैग का उपयोग करना सीख लो, नहीं तो इंस्टाग्राम रील्स वायरल नहीं होगा, इसके लिए तुम कितना भी कोशिश कर लो |

इसीलिए आप मान लीजिए कि हैशटैग वह जादू तरीका है, जो लोगों को आपके वीडियो को ढूंढने में मदद करता है | आपको ऐसा हैशटैग उपयोग करें जो आपके इंस्टाग्राम रील से संबंधित हो |

जैसे की #Funnydance या #Sillyjoke. तो दोस्तो, अब आप तैयार हैं अपने इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने के लिए।

दोस्तों, क्या आपने कभी गौर किया है कि थोड़ा रील खराब भी हो फिर भी Trending Songs का उपयोग करके लोग उससे वीडियो को अट्रैक्टिव बना देते हैं |

और यह देखा गया है कि लोगों म्यूजिक के साथ ज्यादा जुड़े रहते हैं | इसीलिए आप ट्रेनिंग सॉन्ग का इस्तेमाल करें |

जरा सोचिए आपका इंस्टाग्राम रील्स एक रंगीन केक की तरह है इसमें थोड़ा सा Trending Songs और Effects डालकर इंस्टाग्राम रील्स वायरल कर सकते है |

इंस्टाग्राम रील्स एप्प में आपको बहुत सारे मस्त म्यूजिक और इफेक्ट मिल जाएंगे | तो दोस्तों, अब से ध्यान रखिएगा यह बातें अगर भूल गए तो कोई भी इंसान आपके इंस्टाग्राम रील्स वायरल नहीं कर पायेगा |

अपना Content Original रखे

Instagram Reels Viral Kaise Kare

दोस्तों, आपने तो एक कहावत जरूर सुनी होगी की सच्चाई की रास्ते पर चलो हमेशा आपके साथ अच्छा ही होगा |

ठीक इसी रूल को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम रील्स वायरल कर सकते हैं | अब आप तो समझ गए होंगे कि हम आपके Content Original रखने की बात कर रहे हैं |

आप वैसे ही खास हो जैसे आप हैं | कोशिश मत करें किसी और की तरह बनने की लोग असली और असलीवादी वीडियो पसंद करते हैं, तो खुद बनाएं और दुनिया आपका हुनर को पसंद भी करेगी |

बस किसी चीज की जरूरत है, तो वह है आपका दिमाग आपका माइंड हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए फिर देखिए इंस्टाग्राम रियल वायरल कैसे नहीं होता है, उसको तो होना ही पड़ेगा |

यदि आप ऐसा करने में सफल है, तो आपका इंस्टाग्राम रील्स वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता और फॉलोअर्स तो इतनी ज्यादा हो जाएंगे कि आपकी आंखें खुली के खुली रह जाएंगे |

यह भी पढ़े : 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए

रील्स छोटा रखें

दोस्तों, इंस्टाग्राम रील्स सुनते ही आपके दिमाग में एक छोटा सा वीडियो इमेजिंग होने लगता है | यदि आप रिल्स छोटा और प्यारा रखेंगे, लगभग 15 से 30 सेकंड का तो अच्छा होगा, पर आप कहेंगे क्यों?

क्योंकि लोग ज्यादा लंबी वीडियो से बोर हो जाते हैं और छोटे वीडियो उनका ध्यान ज्यादा रखती है | यह इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने के लिए सबसे परफेक्ट तरीका होता है, ताकि सब आपके इंस्टाग्राम रील्स का  मजा ले सकें |

सही समय  पर Daily Post करे

दोस्तों, जरा सोचिए कि आपका पसंदीदा कार्टून शो हर दिन एक समय पर आता है और वह उस समय पर नहीं आया तो जब आप देखते है आप क्या सोचेंगे?

यह कार्टून शो बंद हो गया है और इसी तरह वह हर दिन एक समय पर ना आकर अलग-अलग समय पर आए तो आप वह कार्टून शो ही देखना बंद कर देंगे |

ठीक उसी तरफ लोगों को नया वीडियो के आने की आशा होती है | यदि आप समय पर Daily Post नहीं करेंगे तो आपके भी फॉलोअर आशा छोड़ देंगे कि आप इंस्टाग्राम रील्स पोस्ट कर रहे हैं और जो भी फॉलोअर है वह घटते जाएंगे |

इसीलिए आप सही समय पर Daily Post करे ताकि वह फॉलोअर्स अपने दोस्तों के साथ आपके इंस्टाग्राम रील्स को शेयर करके आपके रील्स को वायरल कर दे |

Story Telling का उपयोग करे

Instagram Reels Viral Kaise Kare

दोस्तों, Story Telling का इस्तेमाल करना है एक जबरदस्त तरीका है | यह ऐसा तरीका है जिससे आप अपने फॉलोअर के साथ आसानी से Connect कर सकते हैं और उनका ध्यान अपनी तरफ Attract कर सकते हैं |

आप उन्हें अपने इंस्टाग्राम रील्स में ख़ुशियाँ, हेयरानी, या दया जैसे इमोशन्स को दिखाएँ। इमोशनल स्टोरी ज्यादा शेयर किए जाते हैं और याद भी कितने दिनों तक किया जाता है |

जैसे रियल लाइफ को ही देख लीजिए आपको उस दिन को ज्यादा याद रखे होंगे जिस दिन आप ज्यादा खुश होंगे या फिर ज्यादा दुख तो आपको मेरी यह आईडिया कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा |

Editing बेहतर करे

Instagram Reels Viral Kaise Kare

दोस्तों, इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने में Editing का सबसे बड़ा रोल होता है | लेकिन आप पूछेंगे कैसे? जैसे एक कलाकार को आच्छा पेंटिंग बनाने के लिए कलरअच्छा चुनना पड़ता है |

ठीक उसी तरह आपको अपने इंस्टाग्राम रील्स में एक Editing Tool का इस्तेमाल, Filter और Effect कैसे डालना है आपको डिसाइड करना पड़ेगा कि आपका इंस्टाग्राम रील्स वायरल होने के लिए कैसे शानदार दिखे |

Subtitle का उपयोग करे

Instagram Reels Viral Kaise Kare

दोस्तों, Subtitle वह है जो आपके इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने  की स्पेशल शब्द होते हैं | यह वह शब्द होते हैं जो वीडियो के नीचे दिखेते हैं और आपके रील्स को Super Interesting बनाते हैं |

अब सवाल आता है कि Subtitle चुने कैसा? आप ऐसा Subtitle चुन सकते हैं जो आपके इंस्टाग्राम रील्स से मैच करता हैं |

जैसे सोचिए की आपको अपना मनपसन्द आइसक्रीम फ्लेवर चुनना हो | अगर आपका इंस्टाग्राम रील्स फनी है तो Subtitle भी Goofy हो सकता है |

अगर वो Exciting है, तो Subtitle Full Energy के साथ हो सकता है | Subtitle आपको फीलिंग दिखने में भी मदद करता है, बिल्कुल वैसे ही जैसे हम इमोजी का इस्तेमाल करते हैं |

Subtitle बिना चेहरा दिखाये भी आपके व्यवहार को समझाने में मदद करता है | अब आपके मन में सवाल आएगा Subtitle को मजेदार कैसे बनाएं|

आप Colorful Words का इस्तमाल कर सकते हैं और उन्हें अपनी रील के आस-पास नाचते हुए सोच सकते हैं! Imagine कीजिए कि आपके शब्द खुशी से कूद रहे हैं – यहीं वह मजा है जो Subtitle बनाने में छुपा है |

Instagram Content Creator के साथ Collaboration करे

Instagram Reels Viral Kaise Kare

दोस्तों, इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने का एक अहम हिस्सा है कि आप दूसरों के साथ Collaborate करें | आप उन लोगों के साथ Collaboration करें, जिन लोगों के इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक हो इससे फायदा यह होता है कि उनके फॉलोअर्स आपकी फॉलो हो जाते हैं और आपका हुनर वह लोग भी देखते हैं |

इससे यह होता है की आपका इंस्टाग्राम रील्स वायरल आसानी से हो जाएगा | आपने तो सुना होगा एकता में दम होती है, तो फिर यह तरीका जरूर अपनाकर देखिएगा |

रील्स को दोस्तों के साथ शेयर करे

Instagram Reels Viral Kaise Kare

हमने देखा है कि कितने लोग इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं, लेकिन किसी को बताते नहीं है, ऐसा आप प्लीज मत करें |

अपना रील्स छुपाकर मत रखिए, उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, जितना ज्यादा आप शेयर करेंगे उतना ही ज्यादा लोग आपके अद्भुत हुनर को देखेंगे वैसे तो लोगो को आपने यह कहते जरुर सुना होगा कि मिल बाँट कर खाओ खुशियां बढ़ेगी |

ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम आप जितने ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करेंगे उतना ही ज्यादा इंस्टाग्राम रील्स वायरल होगा |

रील्स ऐसा बनाये की लोग शेयर करे

दोस्तों, थोड़ा Imagine कीजिए कि आपको भूख नहीं लगी है और आपके सामने ऐसा मन पसंदीदा खाना आ जाए तो आपको भूख नहीं भी लगी होगी फिर भी आपका मन उस खाना को खाने के लिए बेचैन हो जाएगा |

ठीक उसी तरह आप इंस्टाग्राम रील्स ऐसा शानदार बनाए की लोग देखने वाले देखते रह जाए और आपके रील्स को शेयर करने के लिए मजबूर हो जाए |

इसके लिए आप इंस्टाग्राम रील्स में डांस करे, गाना गा ले, मजाक कर ले या छोटे बच्चों की कहानी सुनाएं, मोटिवेशन सुनाएं, आपको ऐसा कल्पना करना पड़ेगा कि आप एक जादूगर हो जो मजेदार जादू चल रहे हैं |

सभी कमेंट्स का जबाब दे

दोस्तों, वैसे तो सच्च ही गया है, दोस्त हर मुश्किल में आपका साथी होता है | आप जितना ही ज्यादा अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहेंगे उतना ही ज्यादा आपका फायदा होगा |

आप उनके कमेंट और मैसेज का तुरंत जवाब देकर इंस्टाग्राम रील्स वायरल कर सकते हैं | एक बात हमेशा ध्यान रखें Teamwork से ही सपना पूरा होता है |

दुसरे के रील्स भी लिखे करे

दोस्तों, सब में कुछ ना कुछ Skill जरूर होता है | यदि आपको इंस्टाग्राम रील्स की स्टोरीज अच्छा लिखने आता है, तो आप दूसरे केरील्स भी लिखना शुरु कर दें |

इससे आपको फायदा यह होता है कि आप जितने ज्यादा इंस्टाग्राम रील्स दुसरे लोगो का लिखेंगे आपको और मस्त रील्स बनाने के बारे में अपने ही आप आईडिया आने लगेगा और आपका इंस्टाग्राम रील्स भी बड़ी आसानी से वायरल हो जाएगा |

इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव रहे

दोस्तों, जानते हैं जिनका इंस्टाग्राम रील्स वायरल नहीं होता, उनका सबसे बड़ा कारण क्या होता है? हम बताते है, जो लोग सोचते हैं कि इंस्टाग्राम रील्स तो बना लिए पोस्ट कर दिए अब क्या अब तो लाइक और view आएंगे |

लेकिन वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं रहते, वह follower और दोस्तों के मैसेज और कमेंट का जवाब नहीं देते है |

इसीलिए उनके फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ते और रील्स वायरल भी नहीं होता है | इसीलिए सबसे जरूरी है कि आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें, जब भी इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट कर रहे हैं |

FAQs

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट आप सही समय पर डाले जिस समय आपके ज्यादा follower एक्टिव होते होंगे |

इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने के लिए कितनी बार पोस्ट डालना चाहिए?

इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने के लिए आपको डेली एक पोस्ट तो डालनी ही चाहिए |

Conclusion

बधाई हो, छोटे सुपरस्टार आपने सीख लिया है कि इंस्टाग्राम रील्स वायरल कैसे करें? अब जाओ मजा करो और अपनी खुशी दुनिया के साथ बांटो |

यदि आपको अभी भी कोई शक है इंस्टाग्राम रील्स वायरल करने में तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूरत बताए | हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे |

यदि आपको इस लेख से थोड़ा भी हेल्प मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | यदि आपको इंस्टाग्राम से संबंधित ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पानी है, तो हमारे कमेंट बॉक्स में बताएं |

आपका इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत ही धन्यवाद !